Breaking News

IG नवनीत सिकेरा भी कोरोना पॉजिटिव, लखनऊ में एक और मौत- अब तक 46 मौतें

लखनऊ। शनिवार को आइजी पीएचक्यू नवीन सिकेरा की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटव आई है जिसके बाद उन्हें आनंदी वाटर पार्क के कोविड सेंटर में भर्ती किया गया। वहीं शनिवार को मालवीय नगर निवासी एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं राजधानी में अब तक 46 मौतें हो चुकी हैं। शुक्रवार को बीजेपी विधायक समेत 151 लोग वायरस की चपेट में आ गए। इस दौरान सरकारी अस्पताल फुल रहे। गंभीर मरीजों को इलाज के लिए घंटों घर पर इंतजार करना पड़ रहा है।

सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल के मुताब‍िक उन्नाव जनपद के व‍िधायक बंबा लाल में कोरोना की पुष्‍ट‍ि हुई है। उन्हें पीजीआइ में भर्ती कराया गया है। वहीं पर‍िवारजनों के सैंपल संग्रह क‍िए गए हैं। इसके अलावा ओमेक्स सिटी में एक, वृंदावन में दो, विकासनगर में दो, इंदिरा नगर में नौ, गोमती नगर में 11, चौक में चार, कृष्णा नगर में दो, रकाबगंज में तीन, आइआइएम रोड के दो, कैंट के छह, सीतापुर रोड के दो, मानक नगर के एक, अमौसी के एक, इटौंजा के दो, डालीगंज के एक, रायबरेली रोड के पांच, एलडीए कॉलोनी कानपुररोड के चार, लालपुर का एक, खुर्रम नगर का एक, तिरावा का एक, महानगर के चार, नील माथा का एक, अलीगंज में नौ, शारदा नगर में दो, बिजनौर में एक, पेपर मिल में एक, अर्जुनगंज में एक, हजरतगंज में तीन, सरोजनी नायडू मार्ग का एक, फैजाबाद रोड का एक, सहादतगंज का एक, आलमबाग का तीन, तालकटोरा में तीन, ठाकुरगंज में दो, चिनहट में एक, हसनगंज में दो, वजीरगंज में दो हुसैनगंज में एक, जानकीपुरम में छह, मड़ियांव में दो, राजाजीपुरम में चार लोगों में कोरोना पाया गया। इसके अलावा शहर के व‍िभि‍न्न क्षेत्रों में मरीज पाए गए हैं।