Breaking News

IAS का खुलासा – ” DM बनना हैं 70 लाख जेब में रख लो”

IAS_bastiबस्ती। दो दिन से बस्ती जिले में विकास कार्यों की समीक्षा करने पहुंचे राष्ट्रीय एकीकरण उत्तर प्रदेश के सचिव और बस्ती के नोडल अधिकारी अशोक कुमार ने आज जिले के बहादुरपुर विकास खंड सहित जिला अस्पताल, महुली बस्ती मार्ग का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कार्यों को देखकर तो संतुष्ट दिखे सचिव जी लेकिन बहादुरपुर ब्लाक के ग्राम विकास अधिकारी आनन्द सिंह को निलंबित कर दिया गया है। वहीं डीपीआरओ बस्ती के खिलाफ संतोष जनक कार्य न मिलने पर विभागीय कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।

वहीं पत्रकारों द्वारा यह पुछे जाने पर कि 70 हजार रुपये लेकर ग्राम विकास अधिकारी की डीपीआरओ नियुक्ति कर रहे हैं, क्या इनके खिलाफ कार्यवाही होगी? इस पर उन्होंने कहा कि जब जिलाधिकारी के पोस्टिंग के नाम पर 70 लाख रूपये लगते हैं, अगर मेरे पास 70 लाख रूपये होता तो मैं भी कहीं  जिलाधिकारी होता,और मेरी इच्छा है कि रहूंगा तो जिलाधिकारी ही बनूंगा, कमिश्नर बनने की इच्छा नहीं है।