Breaking News

HC के वकीलों का हंगामा, पथराव-आगजनी, मीडिया वालों को भी नहीं बख्शा

law4लखनऊ। राजधानी के नाका थानाक्षेत्र के गणेशगंज में वकील की हत्या के विरोध में बुधवार को हाईकोर्ट के वकीलों ने हंगामा किया। उन्होंने आसपास की दुकानों में तोड़फोड़ और पथराव किया। रोडवेज की दो बसों सहित कई गाड़ियां फूंक दी। पथराव में में कई अधिकारियों को चोटें आई हैं। प्रदर्शनकारी वकीलों ने मीडियावालों को भी नहीं बख्शा और उनके कैमरे तोड़ दिए। हाईकोर्ट के बाहर अभी अफरा-तफरी का माहौल है। पुलिस हालात को काबू करने की कोशिश में जुटी है।
सपा के बैनर जलाएं
साथी की हत्या के विरोध में प्रदर्शनकारी वकीलों ने हाईकोर्ट चौराहा, परिवर्तन चौक, कैसरबाग में तोड़फोड़ के बाद सपा की होर्डिंग्स और बैनर जला दिए।
क्या है वकीलों की मांगे?
प्रदर्शनकारी वकीलों ने मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए का मुआवजा देने और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।
law14राधा-कृष्ण मंदिर के पास मिली थी लाश
– मंगलवार को हाईकोर्ट के वकील श्रवण कुमार वर्मा (36) की हत्या कर दी गई थी। वह मूलरूप से बाराबंकी के रहने वाले थे।
– पुलिस ने वकील की लाश नाका इलाके के राधा-कृष्ण मंदिर के पास से बरामद की थी।
– मृतक के परिवार में पत्नी समेत बेटा विनय वर्मा (9), बेटी दिव्यांशी (4) है। वकील के भाई बलराम का आरोप है कि हत्या को हादसा दिखाने के लिए लाश को छत से फेंक दिया गया था।
– एसओ नाका का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की बजह साफ हो सकेगी।
प्रशासन ने किया ट्रैफिक डायवर्जन
– हाईकोर्ट के पास हंगामे को देखते हुए प्रशासन ने रूट डायवर्जन किया है।
– डालीगंज पुल से सुभाष/हजरतगंज आने वाला ट्रैफिक डालीगंज पुल से इक्का् टांगा स्टैंड तिराहा से नदवा/आईटी चौराहा होकर जाएगी।
– हजरतगंज चौराहा से सुभाष/सीडीआरआई तिराहा की ओर जाने वाला ट्रैफिक सुभाष चौराहे से हनुमान मंदिर/कैसरबाग अशोक लाट चौराहे होकर जाएंगी।
– हजरतगंज चौराहे से किसी तरह का ट्रैफिक सुभाष चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। यह यातायात सिकन्दरबाग/दैनिक जागरण चौराहा होकर जाएगा।
-कैसरबाग बस स्टैंड से कोई भी गाड़ी सीडीआरआई तिराहा की ओर नहीं आ सकेगी। इन्हें कैसरबाग अशोक लाट चौराहा होकर जाना होगा।
-आईटी चौराहा से किसी तरह का यातायात सुभाष/परिवर्तन चौक की ओर नहीं आ सकेगा। इन्हें डालीगंज पुल/बादशाहनगर चौराहा होकर गुजरना होगा।