Breaking News

दलित छात्र की हत्या पर मायावती ने नाराजगी जताते हुए राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की

लखनऊ बसपा सुप्रीमो मायावती ने राजस्थान में एक दलित छात्र की पीटकर हत्या किए जाने के मामले में नाराजगी जताते हुए कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार दलितों, आदिवासियों व उपेक्षितों के सम्मान की रक्षा नहीं कर पा रही है इसलिए वहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए।

राजस्थान के जालौर जिले के सुराणा में प्राइवेट स्कूल के नौ साल के दलित छात्र द्वारा प्यास लगने पर मटके से पानी पीने पर सवर्ण जाति के जातिवादी सोच के शिक्षक ने उसे इतनी बेरहमी से पीटा कि कल उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना की जितनी निन्दा व भर्त्सना की जाए उतनी कम है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में आए दिन ऐसी जातिवादी दर्दनाक घटनाएं होती रहती हैं। इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस की सरकार वहां खासकर दलितों, आदिवासियों व उपेक्षितों आदि के जान व इज्जत-आबरू की सुरक्षा करने में नाकाम है। अतः इस सरकार को बर्खास्त कर वहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाये तो बेहतर रहेगा।