नई दिल्ली। चुनाव में करारी हार के बाद बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के EVM में गड़बड़ी के आरोप का चुनाव आयोग ने जवाब दिया है। आयोग ने कहा है कि बीएसपी अध्यक्ष के आरोप में कोई दम नहीं है। आयोग के मुताबिक बीएसपी अध्यक्ष ने अपने पत्र में जो मांग रखी है, वह कानूनी रूप से भी तर्कसंगत नजर नहीं आती।
बता दें कि मायावती ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा था कि बीजेपी के इशारे पर EVM में गड़बड़ी की गई है। उन्होंने मांग की थी कि इन चुनावी नतीजों को निरस्त कर, बैलट पेपर से चुनाव कराए जाएं। उन्होंने खास तौर पर मुस्लिम बहुल सीटों का जिक्र करते हुए वहां बीजेपी प्रत्याशियों के जीतने पर हैरानी जताई थी।
हालांकि बीजेपी ने इसे मायावती की हताशा करार दिया है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि वह मायावती की मनोदशा समझ सकते हैं। बता दें कि मायावती की पार्टी ने विधानसभा चुनाव में बेहद खराब प्रदर्शन किया है। बीएसपी को सिर्फ 19 सीटें हासिल हुई हैं, जबकि 2007 के चुनाव में उसने पूर्ण बहुमत से प्रदेश में सरकार बनाई थी।