Breaking News

EVM सेफ, हैकिंग का दावा करने वाले पर लीगल ऐक्शन लेगा चुनाव आयोग

नई दिल्ली। अमेरिका में रहने वाले एक साइबर एक्सपर्ट के ईवीएम हैकिंग से जुड़े दावे के बाद भारत के मुख्य चुनाव आयोग (सीईसी) ने कहा है कि मामले की अलग से छानबीन की जा रही है और कानूनी कार्रवाई करने पर विचार हो रहा है.

लंदन में आयोजित कथित ईवीएम हैक डेमो पर चुनाव आयोग ने बयान जारी किया और कहा कि ‘हमारे नोटिस में यह बात आई है कि भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) की ईवीएम को हैक करने का लंदन में डेमोन्सट्रेशन रखा गया है. ईसीआई जानबूझ कर फैलाए जा रहे इस दुष्प्रचार को सावधानी से परख रहा है और ईवीएम के फूलप्रूफ सुरक्षा को लेकर अपने स्टैंड पर कायम है.’

चुनाव आयोग ने आगे कहा, ईवीएम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने कड़ी निगरानी और अति सुरक्षा में बनाई है. इसके स्तर की जांच और निगरानी के लिए साल 2010 में टेक्निकल एक्सपर्ट की कमेटी, स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर्स बनाई गई है.

ANI

@ANI

Election Commission of India on event claiming to demonstrate EVMs used by ECI can be tampered with, organised in London: It is being separately examined as to what legal action can and should be taken in the matter.

119 people are talking about this

लंदन में ईवीएम हैकिंग के इस डेमो का बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने भी विरोध किया और कहा कि ‘भारत की ईवीएम के साथ लंदन में छेड़छाड़ का आयोजन किया गया. कांग्रेस के पास कई फ्रीलांसर हैं जो मोदीजी को हटाने के लिए पाकिस्तान भी चले जाते हैं. ऐसे लोग हैकिंग हॉरर कर रहे हैं.’

बीजेपी के वरिष्ठ नेता नकवी ने यह भी कहा कि ‘कपिल सिब्बल वहां यूं ही नहीं गए. उन्हें कांग्रेस, सोनिया और राहुल गांधी ने भेजा है. जिन लोगों को भी देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को बदनाम करने की सुपारी दी गई है, उस सुपारी को लेकर यहां से कोई डाकिया तो जाना चाहिए न, तो वो डाकिया भेजा गया है.’

ANI

@ANI

MA Naqvi on event claiming to demonstrate EVMs in India can be tampered with, held in London: Congress has a lot of freelancers, who sometimes reach even Pak to take help for removing Modi Ji.They are making a hacking horror show of their possible defeat in the upcoming elections

201 people are talking about this

गौरतलब है कि लंदन में खुद को साइबर एक्सपर्ट कहने वाले सैयद शुजा ने दावा किया कि साल 2014 के आम चुनावों में बीजेपी ने ईवीएम में छेड़छाड़ की और सत्ता में आई. हालांकि शुजा ने बीजेपी के अलावा अन्य कई पार्टियों पर हैकिंग का आरोप लगाया जिनमें सपा, बसपा और दिल्ली की आम आदमी पार्टी भी शामिल हैं. शुजा का दावा है कि बीजेपी डेटा ट्रांसमीटर के साथ छेड़छाड़ कर चुनाव जीती है. उसने यह भी कहा कि पूर्व में सपा और बसपा जैसी पार्टियां उससे मिल चुकी हैं और उनकी मांग थी कि हैकिंग का तरीका उन्हें बताया जाए.शुजा लंदन में ईवीएम हैक का डेमो करने वाला था लेकिन किसी कारणवश यह टल गया. लंदन में आयोजित इस कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल भी मौजूद थे. शुजा ने अपने दावे में कहा है कि बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की हत्या हुई न कि सड़क हादसे में उनकी मौत हुई. शुजा का कहना है कि मुंडे को ईवीएम हैकिंग के बारे में जानकारी थी इसलिए उन्हें मार दिया गया. ऐसा ही दावा गौरी लंकेश के बारे में भी किया गया है. शुजा ने कहा कि गौरी लंकेश ईवीएम हैकिंग से जुड़ी खबर करने वाली थीं इसलिए उनकी हत्या हुई.

रिलायंस कम्युनिकेशन पर आरोप लगाते हुए शुजा ने कहा कि इस कंपनी के पास डेटा ट्रांसमिशन के लिए नेटवर्क है और इसका फायदा बीजेपी लेती है. शुजा के मुताबिक, ‘हिंदुस्तान में 9 सेंटर ऐसे हैं जहां से डेटा ट्रांसमिट होते हैं. कर्मचारियों को पता नहीं कि वे क्या कर रहे हैं. उन्हें यही पता होता है कि वे डेटा इंट्री कर रहे हैं.’