Breaking News

आईसीसी विश्वकप का फाइनल आज, तीसरा विश्व खिताब जीतने के लिए भिड़ेंगे इंग्लैंड और पाकिस्तान

मेलबर्न इंग्लैंड और पाकिस्तान आईसीसी विश्वकप के फाइनल में रविवार को उसी मैदान पर आमने-सामने होंगे, जहां तीस वर्ष पहले एक-दूसरे से भिड़े थे। 25 मार्च 1992 को उस वक्त वनडे विश्वकप का फाइनल था। इस बार 13 नवंबर को टी-20 का खिताबी मुकाबला है। इमरान खान की कप्तानी में ग्राहम गूच की टीम इंग्लैंड को पाकिस्तान ने 22 रन से हराकर अपना पहला विश्व खिताब जीता था। इस बार इंग्लैंड या पाकिस्तान में से जो भी टीम जीतेगी, उसका यह तीसरा विश्व खिताब होगा। इससे पहले दोनों ही टीमें एक-एक वनडे और एक-एक टी-20 विश्वकप जीत चुकी हैं।

हालांकि, मौसम विभाग ने फाइनल वाले दिन बारिश का अनुमान जताया है। यदि बारिश न हुई तो यह पक्का है कि क्रिकेट प्रशंसकों को फाइनल में रनों की बारिश देखने को मिल सकती है। ग्रुप चरण में भारत और जिम्बाब्वे से हार के बाद पाकिस्तान ने जबरदस्त वापसी की। साथ ही नीदरलैंड की दक्षिण अफ्रीका पर जीत से किस्मत के सहारे नॉकआउट चरण में पहुंची पाकिस्तान ने मौके का फायदा उठाया है। सेमीफाइनल में खिताब की प्रबल दावेदार न्यूजीलैंड को शिकस्त दी।

दूसरी ओर इंग्लैंड ने भी ग्रुप चरण में आयरलैंड जैसी कमजोर टीम से हारने के बाद वापसी की है। दोनों ही टीमें सुपर 12 के अपने-अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर रहीं थी। सेमीफाइनल में पहले नंबर की भारत और न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंची हैं। दुनिया की दूसरे नंबर की इंग्लैंड और तीसरे नंबर की पाकिस्तान की टीमें इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं। दोनों ही टीमों में कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है।
बाबर और बटलर के पास इतिहास रचने का मौका
वेस्टइंडीज के क्लब में शामिल होगी विजेता टीम
इंग्लैंड या पाकिस्तान में से जो भी टीम खिताब जीतेगी वह वेस्टइंडीज के क्लब में शामिल हो जाएगी। इससे पहले वेस्टइंडीज ही दो बार टी-20 का विश्वकप जीती है। विंडीज ने 2012 और 2016 में यह खिताब जीता था।

1992 विश्वकप जैसी परिस्थितियां
इस विश्वकप में भी पाकिस्तान के लिए 1992 के विश्वकप जैसी परिस्थितियां निर्मित हुई हैं। इस बार नीदरलैंड की दक्षिण अफ्रीका पर जीत के सहारे पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचा है, तो 30 वर्ष पहले ग्रुप मैच में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 74 रन पर आउट हुई थी। इंग्लैंड की टीम बारिश की वजह से बल्लेबाजी नहीं कर पाई। इससे एक-एक अंक दोनों टीमों में बंट गया। यही एक अंक पाकिस्तान के लिए वरदान साबित हुआ। नौ अंक के सहारे पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। अंतिम चार में पाक का मुकाबला इस बार की तरह न्यूजीलैंड से था। दोनों ही बार पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है।
टी-20 में इंग्लैंड का पलड़ा भारी
टी-20 विश्वकप में पाकिस्तान और इंग्लैंड इससे पहले दो बार आमने-सामने हुए हैं। दोनों ही बार 2009 और 2010 में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी। टी-20 की बात करें तो दोनों देशों के बीच कुल 28 मैच हुए हैं। इनमें इंग्लैंड ने 18 (एक मैच टाई होने पर ओवर एलिमिनेशन से जीता) और पाकिस्तान ने नौ बार जीत दर्ज की है, जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है। विश्वकप से पहले इंग्लैंड ने सात मैचों की टी-20 सीरीज में पाकिस्तान को उसी के घर में 4-3 से शिकस्त दी थी।