Breaking News

अफगानिस्तान: भूंकप के भारी तबाही में मरने वाली की संख्या 920 से ज्यादा, 610 लोग घायल

तेजी भूकंप के झटकों से अफगानिस्तान में अब तक 920 लोगों की मौत हो गई है वहीं 610 लोग घायल है। भूंकप के भारी तबाही में मरने वाली की संख्या का दावा आपदा प्रबंधन विभाग के डिप्टी मिनिस्टर मौलवी शरफुद्दीन ने किया है। बता दें कि इससे पहले 255 लोगों की मौत हो गई थी। भूंकप के यह झटके पाकिस्तान में भी महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई थी।

न्यूज एजेंसियों के मुताबिक, भूकंप की वजह से अफगानिस्तान में अबतक 920 लोगों की मौत हुई है वहीं 610 लोग घायल हुए हैं। सबस ज्यादा तबाही अफगानिस्तान के पक्तिका और खोस्त प्रांत में आया है। वहीं पाकिस्तान की मीडिया की मुताबिक, भूकंप के झटके इस्लामाबाद समेत बाकी शहरों में भी महसूस किए गए। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने भूकंप से संबधित वीडियो शेयर किए है।