Breaking News

CBSE: 12वीं क्लास के रिजल्ट्स जारी

class-Xll-results-declaredwww.puriduniya.com नई दिल्ली। सीबीएसई की क्लास 12 का रिजल्ट आज आज आ गया है। इस बार देशभर से 10,67,900 स्टूडेंट्स 12वीं के एग्जाम के लिए रजिस्टर्ड हुए हैं। दिल्ली रीजन से 12वीं में 270835 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। एग्जाम 1 मार्च से 22 अप्रैल तक चले थे। बोर्ड ने दिल्ली रीजन के स्कूलों को डिप्टी डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन के जोनल ऑफिस जाकर रिजल्ट लेने की सलाह दी है। रिजल्ट बोर्ड ऑफिस से नहीं लिए जा सकते।

अपना रिजल्ट यहां चेक करें

बोर्ड की ओर से स्कूलों में ऑटोमेटिक तरीके से पूरे स्कूल का रिजल्ट ईमेल आईडी पर आ जाएगा।

डिजिटल और मोबाइल

इस साल से सीबीएसई डिजिलॉकर https://digilocker.gov.in की मदद से डिजिटल मार्क्सशीट भी देगा। स्टूडेंट्स के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में एसएमएस के जरिए उन्हें इस अकाउंट की डिटेल भेज दी जाएगी। ऐंड्रॉइड मोबाइल ऐप DigiResults के जरिए भी स्टूडेंट्स को रिजल्ट देखने का मौका मिलेगा।

आईवीआरएस के जरिए

रिजल्ट जानने के लिए इंटरेक्टिव वॉइस रिस्पॉन्स सिस्टम का ऑप्शन भी है। इसके लिए नंबर हैं 24300699 (दिल्ली के लिए) और 011 – 24300699 (दूसरे राज्यों के लिए)। एमटीएनएल नंबर हैं 28127030 (दिल्ली के लिए) और 011 -28127030 (बाकी राज्यों के लिए)

सीबीएसई काउंसलिंग 21 मई से

अगर रिजल्ट से परेशान हैं या आगे के लिए उलझन में हैं, तो स्टूडेंट्स सीबीएसई की काउंसलिंग सर्विस की मदद ले सकते हैं। रोजाना सुबह 8 से रात 10 बजे तक क्लास 10 और 12 के उन स्टूडेंट्स को काउंसलिंग सर्विस दी जाएगी, जो साइकलॉजिकल दिक्कत और बाकी उलझनों से जूझ रहे हैं। पैरंट्स भी इस सर्विस की मदद ले सकते हैं। सर्विस फ्री है। बोर्ड ने एग्जाम के दौरान भी स्टूडेंट्स की काउंसलिंग की थी।

टेली हेल्पलाइन का दूसरा फेज

दूसरे फेज में काउंसलर्स, साइकॉलजिस्ट, प्रिंसिपल समेत 63 एक्सपर्ट्स टेली काउंसलिंग में आपके साथ जुड़ेंगे। 51 भारत और 12 भारत से बाहर नेपाल, यूएई, सउदी अरब और कुवैत के लिए होंगे।

टोल फ्री नंबर

1800118004 इस टॉल फ्री नंबर के जरिए भी स्टूडेंट्स हफ्ते के सभी दिन एक्सपर्ट्स के टच मे रह सकते हैं।

सीबीएसई ने स्पेशल चाइल्ड के लिए काउंसलिंग सर्विस रखी है। साथ ही, www.cbse.nic.in पर जाकर स्टूडेंट्स रिजल्ट से जुड़े स्ट्रेस को शांत करने की टिप्स आजमा सकते हैं।देंगे।