Breaking News

कैम्पबेल विल्सन अब संभालेंगे एयर इंडिया की कमान

नई दिल्ली अब एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया की कमान कैम्पबेल विल्सन संभालेंगे। टाटा संस ने गुरुवार को इस संबंध में बयान जारी करते हुए कहा है कि विल्सन को एयर इंडिया के सीईओ और प्रबंध निदेशक के तौर पर नियुक्त किया है।

69 साल बाद टाटा संस की झोली में आई विमानन कंपनी एयर इंडिया को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। अब एयरलाइन कंपनी की कमान कैम्पबेल विल्सन संभालेंगे। टाटा संस ने गुरुवार को इस संबंध में बयान जारी करते हुए कहा है कि विल्सन को एयर इंडिया के सीईओ और प्रबंध निदेशक के तौर पर नियुक्त किया है।

गौरतलब है कि अधिग्रहण के बाद एयर इंडिया के सीईओ पद सबसे पहले तुर्की के इल्कर आयसी को चुना गया था, लेकिन कई विवादों के चलते उन्होंने ऐन मौके पर अपने कदम पीछे खींच लिए थे। इसके बाद टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने इसकी जिम्मेदारी संभाली। लेकिन एयर इंडिया की कमान सौंपने के लिए सीईओ की तलाश जोर-शोर से जारी थी। अब टाटा संस ने 50 वर्षीय कैम्पबेल विल्सन को इस पद पर नियुक्त कर दिया है।