Breaking News

BREAKING NEWS-J&K में पुलिस पार्टी पर आतंकी हमला; 2 जवान शहीद, 2 सिविलियन की मौत

श्रीनगर।जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में शनिवार रात आतंकियों ने एक पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हमले में 2 पुलिसवाले शहीद हो गए, जबकि 2 सिविलियन्स भी इस हमले में मारे गए। करीब 4 लोगों के जख्मी होने की खबर है। इसमें 2 जवान शामिल हैं।
शनिवार की शाम को यह हमला घात लगाकर किया। हमले में 2 सिविलियन के जख्मी होने की खबर है। इससे पहले कुलगाम में सोमवार दोपहर जम्मू-कश्मीर बैंक की एक कैश वैन पर आतंकियों ने हमला किया था। इसमें पांच पुलिस कॉन्स्टेबल शहीद हो गए थे। बैंक के दो अफसर भी मारे गए थे। आतंकी पुलिस कॉन्स्टेबल्स की पांच एसएलआर राइफल भी ले गए थे। पुलिस के मुताबिक, हमले में एक असिस्टेंट सब इन्सपेक्टर भी शहीद हुआ। इस हमले की जिम्मेदारी हिज्बुल मुजाहिदीन ने ली थी। हिज्बुल के एक स्पोक्सपर्सन ने लोकल न्यूज एजेंसी से फोन पर कहा था- हमारे लोगों ने हमले को अंजाम दिया है।
आतंकियों ने एक पुलिस पोस्ट पर हमला किया था
न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक, 2 मई को संदिग्ध आतंकियों ने शोपियां में एक पुलिस पोस्ट पर हमला किया था। वे 4 इंसास और एक एके-47 राइफल लूटकर ले गए थे। इसके बाद 3 मई को पुलवामा में बैंक डकैती हुई। आतंकियों ने बैंक में हमला कर 4 लाख रुपए लूट लिए। यहां के एसपी मोहम्मद भट की मानें तो शुरुआती जांच बताती है कि डकैतियों में लश्कर-ए-तैयबा का हाथ था। भट के मुताबिक. “अब तक हम पदगामपोरा और खागपुरा से एक-एक आतंकी पकड़ चुके हैं। इससे साबित होता है कि घटनाओं में लश्कर का हाथ था। ये भी साफ है कि आतंकी संगठनों के पास पैसे की कमी है। हम ये भी देख रहे हैं कि आतंकी कई मॉडर्न गैजेट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। हमारी जांच लगातार जारी है।”