Breaking News

BREAKING NEWS : रायबरेली: ऊंचाहार NTPC में बड़ा हादसा, बॉयलर फटने से 12 की मौत, 350 घायल

रायबरेली। यूपी में रायबरेली के ऊंचाहार थाना क्षेत्र स्थित एनटीपीसी (नैशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन) में बड़ा हादसा हुआ है। ऊंचाहार एनटीपीसी में 500 मेगावॉट की यूनिट नंबर 6 के बॉयलर का स्टीम पाइप फटने से अब तक 12 मजदूरों की मौत हो चुकी है। इस दर्दनाक हादसे में 350 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। एनटीपीसी अधिकारियों के मुताबिक मृतकों की तादाद 4 है, जबकि मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक 12 डेड बॉडी जमीन पर रखी हुई है।

मौके से अब तक 350 लोग झुलसे हुए निकाले जा चुके हैं। ऊंचाहार में इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में घायलों को लखनऊ, इलाहाबाद और रायबरेली के अस्पतालों में भेजा जा रहा है। मौके से अब तक 12 डेड बॉडी निकाली जा चुकी है। घायलों में 4 बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। इस बीच हादसे की जानकारी मिलने के बाद रायबरेली के डीएम

500 मजदूर कर रहे थे काम
जानकारी के मुताबिक ऊंचाहार एनटीपीसी के 500 मेगावॉट की यूनिट में यह विस्फोट हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त वहां तकरीबन 500 मजदूर काम कर रहे थे। रायबरेली के जिलाधिकारी का कहना है कि दवाब की वजह से पाइप में विस्फोट हुआ, जिसके चलते वहां काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए। कम से कम 100 लोग जख्मी हुए हैं।

Ash-pipe explodes due to pressure at NTPC plant in Raebareli, at least 100 injured: DM Raebareli

मृतकों के परिजनों को 2 लाख मुआवजा
एनटीपीसी में हुए इस बड़े हादसे पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की नजर है। अभी वह मॉरिशस के दौरे पर हैं। सीएम आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव गृह को मौके पर राहल और बचाव कार्य से जुड़े कदम तत्काल उठाने के निर्देश दिए हैं। यूपी सरकार ने इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है।

UP CM has taken cognizance of explosion at NTPC plant in Raebareli & has directed Principal Secy Home to ensure all steps for rescue&relief.

 श्री  ने दर्घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए मृतक आश्रितों को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

हादसे के बाद जिले की सभी ऐंबुलेंस एनटीपीसी बुला ली गई हैं। घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। इसमें कई मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है। किसी भी तरह की आशंका को देखते हुए एनटीपीसी परिसर में बाहरी लोगों के प्रवेश पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।

हादसे के वक्त ऊंचाहार एनटीपीसी में 500 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे।