Breaking News

भाजपा सभी वर्गों के के लिए बिना भेदभाव के काम करती है, देश के स्वाभिमान पर चोट कतई बर्दाश्त नहीं होगा: राजनाथ सिंह

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज गुजरात में हैं। गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित किया। इस दौरान राजनाथ सिंह ने साफ तौर पर कहा कि भाजपा को ध्रुवीकरण की राजनीति में कतई विश्वास नहीं है। भाजपा सभी वर्गों के के लिए बिना भेदभाव के काम करती है। इसके साथ ही उन्होंने साफ तौर पर कहा कि देश के स्वाभिमान पर चोट कतई बर्दाश्त नहीं होगा। साथ ही साथ उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के रावण वाले बयान पर भी पलटवार किया। राजनाथ ने कहा कि किसी को रावण कहना नीच काम है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस अपशब्दों का प्रयोग कर रही है। अनुचित शब्दों का प्रयोग स्वस्थ राजनीति की निशानी नहीं है।

रक्षा मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि पीएम के लिए कांग्रेस प्रमुख खड़गे द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्द केवल उनकी मानसिकता नहीं बल्कि पूरी कांग्रेस की मानसिकता का परिणाम हैं। राजनाथ सिंह ने साफ तौर पर कहा कि जहां भी स्ट्रक्चरल और प्रोसीजरल रिफॉर्म की जरूरत हुई है, प्रधानमंत्री मोदी ने इसमें संकोच नहीं किया है। उन्होंने कभी भी इस को राजनीति से जोड़कर नहीं देखा। राजनाथ ने साफ तौर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिस्टम में ऐसा बदलाव लाया कि आज ऊपर से गरीबों के लिए जो पैसा चलता है तो वह उनके पास से पूरा का पूरा पहुंचता है। करप्शन को घटाना और उसे जड़ से उखाड़ फेंकना प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम लोग कर रहे हैं। भारत आत्मनिर्भर बने इस दृष्टि से भी प्रधानमंत्री मोदी ने काफी सराहना की है और उसकी हर जगह प्रशंसा हो रही है।