Breaking News

BJP ज्वाइन कर सकते हैं कांग्रेस के दिग्गज बेनी प्रसाद वर्मा

beniलखनऊ। सियासी गलियारों में यह चर्चा तेज है कि कांग्रेस में हाशिये पर पहुंच चुके दिग्गज नेता बेनी प्रसाद वर्मा बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं। हालांकि, पूर्व केंद्रीय मंत्री की ओर से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है। लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि वो फरवरी के अंत में पार्टी बदलेंगे।
क्यों जा सकते हैं बीजेपी में?
-बेनी कांग्रेस में अपनी उपेक्षा और प्रतिद्वंदी पीएल पुनिया के पार्टी में बढ़ते प्रभाव से दुखी हैं।
-वह अपने बेटे और यूपी के पूर्व जेल मंत्री राकेश वर्मा के राजनीतिक भविष्य को लेकर भी चिंतित हैं।
-बीजेपी को अगले विधानसभा चुनाव से पहले पिछड़ी जाति से बड़े चेहरे की तलाश है। बेनी बाबू के रूप में उसकी जरूरत पूरी हो सकती है।
-वह केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेहद करीबी रहे हैं।
पुराने समाजवादी नेता हैं बेनी
-बेनी संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के टिकट पर पहली बार 1974 में बारांबकी के दरियाबाद से विधानसभा चुनाव लड़े और जीते।
-मुलायम सिंह यादव के साथ चौधरी चरण सिंह के संरक्षण में अपनी पहचान मजबूत और जुझारू नेता के रूप में बनाई।
-संयुक्त मोर्चा सरकार में मुलायम सिंह रक्षा मंत्री बने और बेनी प्रसाद वर्मा संचार मंत्री थे।
-बाद में मुलायम सिंह यादव के साथ दूरी बन गई। 2007 में सपा से अलग होकर समाजवादी क्रांति दल नामक पार्टी बनाई।

2009 से कांग्रेस के साथ

-अगले विधानसभा चुनाव में वह और उनकी पार्टी के सभी उम्मीदवार हार गए।
-राजनीतिक रूप से खुद को अप्रासंगिकता होने से बचाने के लिए 2009 में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से जुड़े।
-बताया जाता है कि खुद राहुल गांधी ने उन्हें पार्टी से जोड़ा था। वह बेनी के सहारे यूपी कांग्रेस में जान फूंकना चाहते थे।
-2009 के लोकसभा चुनाव में गोंडा सीट से एमपी बने। पहले राज्यमंत्री और बाद में केंद्रीय मंत्री बने।