लखनऊ। राजधानी में संदिग्ध आतंकियों के घुसने की खबर है। सूचना पाकर एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड की टीम पहुंच चुकी है। ठाकुरगंज इलाके में दोनों पक्षों में जमकर फायरिंग हो रही है। आसपास के इलाकों को खाली कराया जा रहा है। ठाकुरगंज के हाजी कॉलोनी में मुखबिर ने सूचना दी थी कि यहां आतंकी घुसे हैं। जब एटीएस पहुंची तो संदिग्ध आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
लखनऊ में हाजी कॉलोनी इलाका काफी पुराना है। यहां काफी मकान नए भी बने हैं। यूपी एटीएस आतंकियों को जिंदा पकड़ने की कोशिश में लगी है। ताकि पूरे कनेक्शन का पता चल सके। फोर्स इस बात का ख्याल रख रही है कि फायरिंग में किसी नागरिक की जान न जाए। खुद एटीएस के आईजी मोर्चा संभाले हुए हैं।