Breaking News

BCCI ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, पिचों के लिए सीवेज के पानी का करेंगे इस्तेमाल

bcci2नई दिल्ली। आईपीएल मैचों के दौरान मैदान पर पानी के इस्तेमाल को लेकर आज भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। इस दौरान बीसीसीआई ने कोर्ट को बताया कि उसकी योजना सीवेज रिसाइकल पानी को इस्तेमाल करने की है।

बीसीसीआई ने कोर्ट में कहा कि हम सीवेज रीसाइकल्ड पानी का इस्तेमाल करेंगे। बोर्ड ने कहा कि हम टैंकर से पानी लेना बंद कर रहे हैं। रॉयल वेस्टर्न इंडियन टर्फ क्लब से सीवेज रिसाइकल पानी लेंगे। मुंबई और पुणे के 17 मैचों में हम सीवेज रिसाइकल पानी का इस्तेमाल करेंगे। साथ ही कहा कि नागपुर में होने वाले 3 मैचों को पंजाब में शिफ्ट किया जा सकता है।

बता दें कि सूखे की मार झेल रहे महाराष्ट्र में आईपीएल मैचों को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। क्रिकेट मैदान में भारी मात्रा में पानी की जरूरत है और इसी को लेकर याचिकाकर्ता ने सवाल उठाया है कि जब राज्य में पानी की भारी किल्लत है तो मैदान को पानी कैसे मुहैया कराया जा सकता है।