Breaking News

Asia cup: भारत ने बांग्लादेश को 45 रन से हराया, आशीष नेहरा ने लिए तीन विकेट

neharaमीरपुर। टीम इंडिया एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में मेजबान बांग्लादेश को 45 रन से हरा दिया। भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए रोहित शर्मा (83) की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर्स में 6 विकेट पर 166 रन बनाए। जवाब में मेजबान टीम 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 121 रन ही बना सकी। उसकी ओर से शब्बीर रहमान ने सबसे अधिक 44 रन बनाए। नेहरा ने 3 विकेट लिए। भारत का अगला मैच 27 फरवरी को पाकिस्तान के साथ होगा।
– रोहित शर्मा (83) और हार्दिक पांड्या (31) की जोरदार इनिंग की बदौलत टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट पर 166 रन बनाए।
– रोहित शर्मा ने 55 बॉल में 7 चौके और 3 सिक्स लगाए, जबकि पांड्या ने 18 बॉल में 4 चौके और एक छक्का लगाया।
– इनिंग की अंतिम बॉल पर कप्तान धोनी ने सिक्स लगाया। बांग्लादेश के लिए अल अमीन हुसैन ने 37 रन देकर 3 विकेट लिए।
खराब शुरुआत, शिखर सिर्फ 2 रन बना सके
– टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही।
– ओपनर बैट्समैन शिखर धवन सिर्फ दो रन बनाकर अल अमीन हुसैन की बॉल पर बोल्ड हो गए।
– इसके कुछ ही देर बाद विराट कोहली 8 रन बनाकर मुर्तजा की बॉल पर महमुदुल्लाह के हाथों कैच आउट हुए।
– 22 रन के टीम स्कोर पर दो विकेट गंवाने वाली टीम इंडिया को सुरेश रैना और रोहित ने मिलकर संभाला।
– 48 रन के टीम स्कोर पर महमुदुल्लाह ने रैना को बोल्ड करते हुए तीसरा झटका दे दिया।
– युवराज सिंह 15 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट शाकिब अल हसन ने लिया।
– रोहित शर्मा 55 बॉल में 83 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए।
टीम इंडिया का स्कोर बोर्ड
बैट्समैन रन बॉल 4 6
रोहित शर्मा कै. सरकार बो. हुसैन 83 55 7 3
शिखर धवन बो. हुसैन 2 4 0 0
विराट कोहली कै. महमुदुल्लाह बो. मुर्तजा 8 12 1 0
सुरेश रैना बो. महमुदुल्लाह 13 13 2 0
युवराज सिंह कै. सरकार बो. शाकिब 15 16 1 0
हार्दिक पांड्या कै. महमुदुल्लाह बो. हुसैन 31 18 4 1
एमएस धोनी नॉट आउट 8 2 0 1
रवींद्र जडेजा नॉट आउट 0 0 0 0
बांग्लादेश की इनिंग : शब्बीर ने बनाए 44 रन
– टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम दबाव में खेलती नजर आई।
– टीम की तरफ से शब्बीर रहमान (44) ने सर्वाधिक रन बनाए।
– नेहरा ने तीसरे ओवर में मोहम्मद मिथुन (1) को बोल्ड कर बांग्लादेश को पहला झटका दिया।
– इसके अगले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने सौम्य सरकार (11) को विकेट के पीछे धोनी के हाथों लपकवा दिया।
– अश्विन ने युवराज सिंह के हाथों इमरुल कायेस (14) को भी कैच आउट करा दिया।
– शकीब अल हसन भी तीन रन के स्कोर पर रन आउट हो गए।
– नेहरा ने 17th ओवर की तीसरी और चौथी बॉल पर महमुदुल्लाह (7) और कप्तान मशरफे मुर्तजा (0) को पवेलियन लौटा दिया।
बांग्लादेश का स्कोर बोर्ड
बैट्समैन रन बॉल 4 6
सौम्य सरकार कै. धोनी बो. बुमराह 11 14 1 0
मोहम्मद मिथुन बो. नेहरा 1 3 0 0
शब्बीर रहमान कै. धोनी बो. पांड्या 44 32 2 2
इमरुल कायेज कै. युवराज बो. अश्विन 14 24 1 0
शाकिब अल हसन रन आउट 3 8 0 0
रहीम नॉट आउट 16 17 2 0
महमदुल्लाह कै. रोहित बो. नेहरा 7 6 1 0
मुर्तजा कै. जडेजा बो. नेहरा 0 1 0 0
अहमद नॉट आउट 15 15 1 1