Breaking News

Amitabh Bachchan के पिता डा. हरिवंश राय की ‘मधुशाला’ का हुआ विदेश में पाठ, छलके बिग बी के आंसू

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन का परिवार इन दिनों कोविड-19 की चपेट में है। हाल ही में बिग बी सहित उनके बेटे  अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस दौरान सभी इस महामारी से जंग लड़ रहे हैं। इन दिनों ​वह मुुंबई के नानावती हॉस्पिटल में भर्ती हैं। वहीं बिग बी लगातार अस्पताल से सोशल मीडिया के जरिए अपनी सेहत की जानकारी फैंस को साथ शेयर कर रहे हैं। वहीं कोरोना की जंग के बीच अमिताभ बच्चन के साथ हाल ही में कुछ ऐसा हुआ कि उनके खुशी से आंसू बह निकले। आइए जानते हैं पूरा मामला…

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने जीवन के एक खास और खुशी के पल को फैंस के साथ शेयर किया। ये बात उनके पिता डॉ. हरिवंश राय बच्चन से जुड़ी है। इस बात को शेयर करते वक्त वह काफी इमोशनल हो गए। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो के साथ एक इमोशनल पोस्ट लिखकर अपने फैंस से ये खुशी के पल शेयर किया।

दरअसल, हाल ही में पोलैंड की सिटी व्रोकला को साहित्य के यूनेस्को शहर से सम्मानित किया गया था। इस कार्यक्रम में पोलैंड यूनिर्वसिटी के छात्रों ने अमिताभ बच्चन के पिता लेखक हरिवंश राय बच्चन की चर्चित कविता ‘मधुशाला’ का पाठ किया। इस दौरान का वीडियो देख बिग बी भावुक हो गए। उनहोंने इस वीडियो को अपने फैंस के साथ शेयर कर अपनी खुशी बांटी।

अमिताभ बच्चन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरे आंसू निकल आए, पोलैंड के शहर व्रोकला को साहित्य के यूनेस्को शहर से सम्मानित किया गया था, आज उन्होंने विश्वविद्यालय भवन की छत पर विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा बाबूजी की मधुशाला का पाठ किया। वे संदेश पास करते हैं व्रोकला डॉ. हरिवंश राय बच्चन का शहर है।’