Breaking News

जिले में तुलसीपुर के मैटहवा व उतरौला के फत्तेपुर में अवैध खनन जोरो पर ,प्रशासन मौन

महाराजगंज तराई ,बलरामपु। खरझार नाले के बगल ग्राम रामगढ़ मैटहवा व दादव में अवैध मिट्टी खनन जोरों पर। बाढ़ रहित गांव में बढ़ सकती है ग्रामीणों की परेशानी ग्रामीण लाचार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रामगढ़ मैटहवा व दादव गांव में अवैध मिट्टी खनन ट्रैक्टर ट्राली से खनन करके बेचा जा रहा है जबकि प्रत्येक वर्ष बाढ़ के पानी से लगभग एक दर्जन गांव प्रभावित हो जाते हैं,वही दूसरी घटना उतरौला थाना ग्राम फत्तेपुर में महीनों से अवैध मिट्टी व बालू का खनन हो रहा है ग्रामीण कई बार पुलिस प्रशासन को सूचना देकर अवैध खनन को रोके जाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर अवैध रूप से मिट्टी खनन नहीं रोका गया तो बाढ़ से कट सकते हैं कई गांव तथा राजस्व विभाग को खनन माफिया लगा रहे हैं चूना जबकि पिछले वर्ष बांध बनवाया गया था जो करोड़ों की लागत से बांध बनवाया गया था ग्रामीण बंटू सिंह बड़कऊ दिनेश कुमार इबारत पवन कुमार आदि ने अवैध मिट्टी खनन को रोकने जाने की मांग जिलाधिकारी से की है खनन निरीक्षक डॉ अभय रंजन ने बताया है कि जांच करके अवैध मिट्टी खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी