लखनऊ सोने की रिकॉर्ड कीमतों के बावजूद अक्षय तृतीया पर 100 करोड़ से ज्यादा का व्यापार होने का अनुमान है। इसके लिए सराफा व्यापारियों ने पूरी तैयारी कर ली है।
सोना भले ही अब तक के सबसे उच्चतम मूल्य पर पहुंच गया हो, लेकिन अक्षय तृतीया के अवसर पर बाजारों में उत्साह देखा जा रहा है। 30 अप्रैल को पड़ने वाली अक्षय तृतीया पर हजरतगंंज, अमीनाबाद, चौक, महानगर, भूतनाथ, आलमबाग और गोमतीनगर बाजारों के सराफा कारोबारियों में भी उल्लास दिख रहा है। कारोबारी सोने, चांदी और हीरे के गहनों से शोरूम को सजा रहे हैं।
सोने और चांदी के दाम आसमान पर होने से कारोबारी हल्के और मॉडर्न गहनों का स्टॉक जुटा रहे। कारोबारी का अनुमान है कि अक्षय तृतीया पर 100 करोड़ रुपये के गहने बिक जाएंगे। अक्षय तृतीया के दिन यदि सोना सस्ता हो गया तो 100 किलो से ज्यादा वजन के गहने बिक सकते हैं। खासकर हल्के सोेने के गहने दो से दस ग्राम के वजनी होंगे। वहीं, अक्षय तृतीया पर भीड़ से बचने के लिए 28 अप्रैल से ही गहनों की बुकिंग शुरू जाएगी।