गोरखपुर
गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी ने डॉ भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान के तहत आयोजित संगोष्ठी में कहा कि एक्पोज होने के डर से विपक्ष जाति के नाम पर लड़ाना चाहता है। आत्मनिर्भर और विकसित भारत में ही हर जाति और समुदाय का हित है।
गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भीमराव आंबेडकर ने अभाव अपमान में अपना रास्ता बनाकर सामाजिक बंधनों को तोड़ते हुए सम्मान दिलाया। विपक्ष के लोग एक्पोज न हो इसके लिए जाति के नाम पर फिर से लड़ाना चाहते हैं। इसके लिए महापुरुषों के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं।
भारत ने संविधान निर्माण के साथ ही 1952 में अनुसूचित जाति जनजाति अति पिछड़ी जाति और महिलाओं को मत देने का अधिकार दिया। यह बाबा साहेब के कारण ही हो पाया। सीएम डॉ. भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान के तहत आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।