Tuesday , April 15 2025
Breaking News

अगले 15 दिनों में नई टोल नीति का एलान होगा और उसके बाद किसी को टोल को लेकर कोई शिकायत नहीं रहेगी: गडकरी

नई दिल्ली

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि मुंबई-गोवा हाईवे का निर्माण कार्य जून तक पूरा हो जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा, “मैं अभी ज्यादा नहीं कहूंगा, लेकिन अगले 15 दिनों में नई टोल नीति का एलान होगा और उसके बाद किसी को टोल को लेकर कोई शिकायत नहीं रहेगी।”

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि मुंबई-गोवा हाईवे का निर्माण कार्य जून तक पूरा हो जाएगा। यह वही हाईवे है, जो वर्षों से गड्ढों और अधूरे हिस्सों की वजह से यात्रियों की परेशानी का सबब बना हुआ था। अब इसके पूरा होने से रोजाना सफर करने वाले लोगों और खासकर कोंकण की ओर जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

देशभर से हटेंगे फिजिकल टोल बूथ
सोमवार को मुंबई के दादर इलाके में ‘अमर हिंद मंडल’ द्वारा आयोजित वसंत व्याख्यानमाला कार्यक्रम में बोलते हुए गडकरी ने दोहराया कि जल्द ही पूरे देश से फिजिकल टोल बूथ हटाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार एक नई टोल नीति पर काम कर रही है, जिसे जल्द लागू किया जाएगा।

‘दो साल में अमेरिका से बेहतर होगी भारत की सड़कें’
गडकरी ने देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर भरोसा जताते हुए कहा, “अगले दो वर्षों में भारत की सड़कें अमेरिका से भी बेहतर हो जाएंगी।” उन्होंने कहा कि हाईवे और रोड नेटवर्क में हो रहा सुधार देश के विकास के लिए बेहद जरूरी है, और सरकार इसी दिशा में तेजी से काम कर रही है।

कोंकण क्षेत्र के विकास को मिलेगा बढ़ावा
मुंबई और गोवा के बीच बन रहे इस नेशनल हाईवे से इन दोनों जगहों के बीच यात्रा का समय काफी घटेगा। साथ ही, इससे कोंकण क्षेत्र में विकास की रफ्तार को भी नया जोश मिलेगा। लंबे समय से अधूरे इस प्रोजेक्ट को लेकर गडकरी ने माना कि इसे पूरा करने में कई अड़चनों का सामना करना पड़ा।

कोंकण क्षेत्र के विकास को मिलेगा बढ़ावा
मुंबई और गोवा के बीच बन रहे इस नेशनल हाईवे से इन दोनों जगहों के बीच यात्रा का समय काफी घटेगा। साथ ही, इससे कोंकण क्षेत्र में विकास की रफ्तार को भी नया जोश मिलेगा। लंबे समय से अधूरे इस प्रोजेक्ट को लेकर गडकरी ने माना कि इसे पूरा करने में कई अड़चनों का सामना करना पड़ा।