Saturday , April 5 2025
Breaking News

आरजी कर मामलाः CBI ने जमा की स्टेटस रिपोर्ट, बताया- यह दुष्कर्म की घटना थी, नहीं हुआ गैंग रेप

कोलकाता शुक्रवार को सीबीआई ने हाईकोर्ट में केस डायरी पेश की। इसके साथ ही जांच एजेंसी ने स्टेटस रिपोर्ट भी जमा की। सीबीआई ने बताया कि यह दुष्कर्म की घटना थी। गैंग रेप नहीं हुआ है।

आरजी कर अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले में शुक्रवार को सीबीआई ने कलकत्ता हाईकोर्ट में केस डायरी पेश की और स्टेटस रिपोर्ट भी जमा की। इस दौरान न्यायाधीश के सवाल के जवाब में सीबीआई ने बताया कि जूनियर डॉक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म नहीं हुआ, बल्कि एक ही व्यक्ति ने यह घिनौना काम किया।

कोर्ट के निर्देश के तहत शुक्रवार को सीबीआई ने हाईकोर्ट में केस डायरी पेश की। इसके साथ ही जांच एजेंसी ने स्टेटस रिपोर्ट भी जमा की। उसी रिपोर्ट में प्रमाणों का हवाला देते हुए सीबीआई ने बताया कि यह दुष्कर्म की घटना थी। सुनावई के दौरान सीबीआई ने बताया कि पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म नहीं हुआ था। 

उन्होंने बताया कि फोरेंसिक विभाग की जांच में सामने आया कि केवल एक व्यक्ति ने यह घिनौना काम किया था। न्यायाधीश तीर्थंकर घोष ने कहा, मैं जानना चाहता हूं, अगर सामूहिक दुष्कर्म हुआ है, तो क्या जांच में किसी का नाम आया है। इस पर सीबीआई ने बताया कि सभी प्रमाणों को डीएनए परीक्षण के लिए फॉरेंसिक को भेजा गया था। 14 डॉक्टरों की टीम ने काम किया था। उन्होंने बताया कि केवल एक व्यक्ति इस अपराध में शामिल था।

सीबीआई के वकील ने यह भी बताया कि अस्पताल से जुड़े सभी नर्स और डॉक्टरों से पूछताछ की गई है। इसके बाद न्यायाधीश ने पूछा, अगर ऐसा है, तो अब सीबीआई क्या कर रही है। सीबीआई ने कहा, हम देख रहे हैं कि क्या कोई बड़ा षड्यंत्र है और क्या प्रमाणों को नष्ट किया गया है। फोन कॉल डिटेल्स सब देखी जा रही हैं। न्यायाधीश ने सवाल किया, षड्यंत्र का मतलब क्या। इस पर सीबीआई ने कहा, इसका मतलब है, पोस्ट ऑफेंस कंडक्ट।