बरेली बरेली के रजऊ परसपुर स्थित गैस एजेंसी गोदाम में सिलिंडर फटने से आग लग गई, जिससे लगातार कई धमाके हुए। धमाकों से गैस एजेंसी गोदाम उड़ गया। इस घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
बरेली से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में रजऊ परसपुर स्थित गैस एजेंसी गोदाम में सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे सिलिंडर फटने से आग लग गई। आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। सिलिंडर फटने से लगातार कई धमाके हुए, जिससे पूरा इलाका दहल गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस मौके पर पहुंच गई। आग बुझाने के प्रयास शुरू किए।