नई दिल्ली/बंगलूरू संविधान को लेकर डीके शिवकुमार की टिप्पणी को लेकर कर्नाटक से दिल्ली तक सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। भाजपा ने उनके बयान को कांग्रेस की मंशा का खुला सबूत करार दिया है। वहीं, डीके शिवकुमार ने भी अपने बयान पर सफाई दी है।
सार्वजनिक ठेकों में मुस्लिमों को चार प्रतिशत आरक्षण और हनीट्रैप को लेकर कर्नाटक में विवाद जारी है। इस बीच राज्य के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में मुस्लिम आरक्षण के सवाल पर कुछ ऐसा कह दिया कि कर्नाटक से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक हलकों में सरगर्मी बढ़ गई। दरअसल, रविवार को वे एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां उनसे मुस्लिम आरक्षण को लेकर सवाल किया गया। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि समय आने पर संविधान बदला जा सकता है…। अब संविधान को लेकर उनके बयान के बाद कर्नाटक में भाजपा ने शिवकुमार को आड़े हाथों लिया है। राज्यसभा में भी डीके शिवकुमार के बयान को लेकर जमकर हंगामा हुआ।