मुंबई महाराष्ट्र पुलिस ने बुधवार को ‘खोक्या’ नाम से मसहूर सतीश भोसले को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया। भोसले के खिलाफ बीड जिले में हत्या के प्रयास के दो मामले और नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज है।
महाराष्ट्र पुलिस ने बुधवार को भाजपा कार्यकर्ता और बीड विधायक सुरेश धास के करीबी सहयोगी सतीश भोसले को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार किया। ‘खोक्या’ नाम से मसहूर भोसले पर हत्या के प्रयास और अन्य गंभीर मामलों का आरोप है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि भोसले के खिलाफ बीड जिले में हत्या के प्रयास के दो मामले और नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज है। इसके अलावा, वह वन अधिनियम के तहत भी आरोपी हैं।
धास का करीबी माना जाता है भोसले
भोसले भाजपा की खानाबदोश जनजाति शाखा ‘भटके विमुक्त अघाड़ी’ का पदाधिकारी है और शिरुर कासर तहसील के जापेडवाड़ी का निवासी है। उसे धास का करीबी सहयोगी माना जाता है। हाल ही में भोसले का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह और उसके गिरोह के सदस्य एक व्यक्ति पर क्रिकेट बैट से हमला करते नजर आ रहे थे। इसके अलावा, एक स्थानीय किसान ने शिकायत की थी कि भोसले के गिरोह ने हिरण का शिकार करने के लिए जाल बिछाए थे और जब किसान के बेटे ने विरोध किया तो उसने कुल्हाड़ी से हमला किया।
महाराष्ट्र का बीड जिला इन दिनों लगातार रूप से चर्चा में है। इसका बड़ा कारण सरपंच संतोष देशमुख की हत्या को लेकर सियासी गर्माहट है। बात अगर इस मामले करें तो स्थानीय विधायक सुरेश धास और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे को भाजपा से बाहर करने की मांग उठी थी। हाल ही में मुंडे ने इस्तीफा दिया था, जब उनके करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को देशमुख की हत्या से संबंधित मामले में गिरफ्तार किया गया था।