Thursday , March 6 2025
Breaking News

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की, वनडे में 300वां मैच खेलने वाले सातवें भारतीय बने

दुबई कोहली से पहले भारत के छह खिलाड़ियों ने 300 या इससे ज्यादा वनडे मैच खेले हैं। इनमें शीर्ष पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम दर्ज हैं। उन्होंने 463 मैचों में 18426 रन बनाए हैं।

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में उतरते ही एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। यह कोहली के वनडे करियर का 300वां मुकाबला है। इसी के साथ वह पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों के क्लब में शामिल हो गए हैं जिन्होंने अपने करियर में इतने वनडे मैच खेले हैं।
ऐसा करने वाले सातवें भारतीय बने कोहली
कोहली से पहले भारत के छह खिलाड़ियों ने 300 या इससे ज्यादा वनडे मैच खेले हैं। इनमें शीर्ष पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम दर्ज हैं। उन्होंने 463 मैचों में 18426 रन बनाए हैं। दूसरे पायदान पर महेंद्र सिंह धोनी हैं जिन्होंने 347 वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व किया। राहुल द्रविड़ (340) तीसरे, मोहम्मद अजहरुद्दीन (334) चौथे, सौरव गांगुली (308) पांचवें और युवराज सिंह (301) छठे पायदान पर मौजूद हैं। अब इस एलीट सूची में कोहली का नाम भी जुड़ गया है।
खिलाड़ियों और प्रशंसकों ने कोहली को दी बधाई
कोहली को 300वां वनडे खेलने पर साथी खिलाड़ियों और प्रशंसकों ने बधाई है। भारतीय टीम में उनके साथी श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव ने कोहली को बधाई संदेश भेजा। वहीं, प्रशंसकों ने भी इस उपलब्धि के लिए अपने पसंदीदा खिलाड़ी को बधाई दी।