Monday , February 24 2025
Breaking News

मोटापा के खिलाफ जंग, पीएम मोदी ने प्रत्येक नामांकित व्यक्ति से आंदोलन का विस्तार करते हुए 10 अन्य को नामांकित करने का अनुरोध किया

अपने ‘मन की बात’ संबोधन में मोटापे से लड़ने की जोरदार वकालत करने के एक दिन बाद, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इस मुद्दे पर जागरूकता बढ़ाने और खाद्य तेल की कम खपत को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से 10 प्रमुख हस्तियों को नामित किया। नामांकित लोगों में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, व्यवसायी आनंद महिंद्रा, अभिनेता मोहनलाल, भोजपुरी गायक-अभिनेता निरहुआ, निशानेबाज मनु भाकर, भारोत्तोलक मीराबाई चानू, इंफोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणी, गायिका श्रेया घोषाल, अभिनेता आर माधवन और परोपकारी सुधा मूर्ति शामिल हैं।

एक्स पर घोषणा साझा करते हुए, पीएम मोदी ने प्रत्येक नामांकित व्यक्ति से आंदोलन का विस्तार करते हुए 10 अन्य को नामांकित करने का अनुरोध किया। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी के ट्वीट का जवाब देते हुए इस अभियान से जुड़ने पर खुशी जताई। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने इस प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के लिए अभिनेता दीपिका पादुकोण और क्रिकेट व्यक्तित्व इरफान पठान सहित 10 अन्य लोगों को नामित किया।

 

पीएम मोदी ने रविवार को अपने ‘मन की बात’ संबोधन में लोगों से भोजन में कम तेल का उपयोग करने और 10 प्रतिशत तेल का सेवन कम करने की चुनौती 10 अन्य लोगों को देने का आग्रह किया था। इससे पहले आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की ताजा कड़ी में मोदी ने एक शोध का हवाला देते हुए कहा कि आज हर आठ में से एक व्यक्ति मोटापे की समस्या से परेशान है और बीते कुछ वर्षों में ऐसे मामले दोगुने हो गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इससे भी ज्यादा चिंता की बात यह है कि बच्चों में भी मोटापे की समस्या चार गुना बढ़ गई है।’’

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में दुनिया-भर में करीब 250 करोड़ लोगों का वजन आवश्यकता से भी कहीं ज्यादा था। उन्होंने कहा, ‘‘ये आंकड़े बेहद गंभीर हैं और हम सभी को सोचने पर मजबूर करते हैं कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है?’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि अधिक वजन या मोटापा कई तरह की परेशानियों को, बीमारियों को भी जन्म देता है लेकिन सब मिलकर छोटे-छोटे प्रयासों से इस चुनौती से निपट सकते हैं।