Monday , February 24 2025
Breaking News

शाहजहांपुर में पोती को पिटाई से बचाने की कोशिश कर रही मां की कथित तौर पर डंडे से पीट.पीटकर हत्या

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के पुवायां क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पोती को पिटाई से बचाने की कोशिश कर रही अपनी 75 वर्षीय मां की कथित तौर पर डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोज कुमार अवस्थी ने पीटीआई— को बताया कि पुवायां थाना क्षेत्र के सतवा बुजुर्ग गांव निवासी सत्येंद्र रविवार की रात किसी बात को लेकर अपनी नाबालिग बेटी की पिटाई कर रहा था।

अवस्थी ने बताया कि पोती की चीख सुनकर उसकी दादी मिडांना देवी (75) उसे बचाने आईं, इस पर आरोपी ने उन्हें भी डंडे से पीटा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। ग्रामीणों के अनुसार सत्येंद्र शराब पीने का आदी है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।