Sunday , February 23 2025
Breaking News

यूपी के गाजीपुर में सात सड़क हादसों में कुल छह लोगों की माैत, 44 लोग घायल, हमेशा के लिए मां.बाप से बिछड़े मासूम

गाजीपुर यूपी के गाजीपुर में सात सड़क हादसों में कुल छह लोगों की माैत हो गई। वहीं, 44 लोग घायल हो गए थे। इस हादसे के शिकार मासूम भी हो गए। उनके माता-पिता की माैत हो चुकी है।

गाजीपुर जनपद में 49 घंटे 15 मिनट में एक के बाद एक हुए सात सड़क हादसे महाकुंभ से जुड़े श्रद्धालुओं के साथ हुए। इसमें छह श्रद्धालुओं की जहां मौत हो गई वहीं, 44 घायल हुए हैं। शवों को पोस्टमार्टम के बाद लेने आए परिजनों की मृतकों के साथ उनके अपनों की आखिरी तस्वीर देखकर आंखें नम हो जा रही थीं।

इनमें दो ऐसी तस्वीरें भी सामने आई, जिसे देखकर हर कोई विचलित हो उठा। यह तस्वीर नंदगंज हादसे के दौरान बाल-बाल बची तीन वर्षीय आराध्या की अपने मृत पिता अर्जुन और बिरनो में हुए सड़क हादसे में मृत डाॅ. सोनी यादव के जुड़वा मासूम बेटों की थी।

पत्नी के शव लेने के लिए आए डाॅ. मुकेश यादव को गहरा आघात लगा। परिवार से जुड़े लोगों के मुताबिक, हादसे में उनकी पत्नी, बुआ गायत्री, बचपन से ही परिवार से जुड़े रहे वाले चालक मोहम्मद सलाउद्दीन, एमआर दीपक झा की मौत हुई।

पोस्टमार्टम हाउस में पत्नी का शव देख वह बिलख उठे। उनकी मोबाइल पत्नी के जन्मदिन, साथी और जुड़वा बच्चों की भी तस्वीरें थी, जिसे देख हर किसी की आंखें नम हो गई। परिजनों का कहना था कि दोनों ने महाकुंभ स्नान करने की इच्छा जताई थी।परिजनों में मच गया कोहराम

पति-पत्नी में तय हुआ कि दोनों में से कोई एक ही स्नान करने जाएगा, ताकि एक लोग घर में बच्चों की देखभाल करेंगे, जिसके बाद दो दिन पहले डाॅ. सोनी यादव अपनी कार से सभी के साथ निकली थीं। महाकुंभ स्नान को जाते वक्त अपने बच्चों से जल्द लौटने का वादा किया था। हादसे के पहले रात करीब 9.30 बजे उनकी पत्नी डाॅ. सोनी यादव ने फोन पर बात भी हुई थी।

अपने ढाई वर्षीय जुड़वा बेटों की किलकारियां सुनीं थीं। साथ ही पति से बोली थी कि रास्ते में हूं, सुबह तक पहुंच जाएंगी, लेकिन किसे पता था, वह अब नहीं लौटेंगी। इसी तरह, नंदगंज में थाना क्षेत्र के कुसुम्ही कलां गांव के पास हुए हादसे में मृत छपरा के नैनी निवासी अर्जुन सिंह और उनकी तीन वर्षीय बेटी आराध्या के साथ खुशी के पल में ली गई तस्वीर को देख हर किसी की आंखें नम हो जा रही थीं। इस हादसे में बबीता सिंह और अर्जुन सिंह की मौत हो गई। अर्जुन सिंह की बेटी आराध्या सिंह को खरोंच तक नहीं आई थी।