गाजीपुर यूपी के गाजीपुर में सात सड़क हादसों में कुल छह लोगों की माैत हो गई। वहीं, 44 लोग घायल हो गए थे। इस हादसे के शिकार मासूम भी हो गए। उनके माता-पिता की माैत हो चुकी है।
गाजीपुर जनपद में 49 घंटे 15 मिनट में एक के बाद एक हुए सात सड़क हादसे महाकुंभ से जुड़े श्रद्धालुओं के साथ हुए। इसमें छह श्रद्धालुओं की जहां मौत हो गई वहीं, 44 घायल हुए हैं। शवों को पोस्टमार्टम के बाद लेने आए परिजनों की मृतकों के साथ उनके अपनों की आखिरी तस्वीर देखकर आंखें नम हो जा रही थीं।
इनमें दो ऐसी तस्वीरें भी सामने आई, जिसे देखकर हर कोई विचलित हो उठा। यह तस्वीर नंदगंज हादसे के दौरान बाल-बाल बची तीन वर्षीय आराध्या की अपने मृत पिता अर्जुन और बिरनो में हुए सड़क हादसे में मृत डाॅ. सोनी यादव के जुड़वा मासूम बेटों की थी।