प्रयागराज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई। इससे पहले, उन्होंने प्रवासी पक्षियों को दाना खिलाया। महाकुंभ में आज भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। प्रयागराज में सभी सड़कें जाम हैं।
राष्ट्रपति ने लेटे हनुमानजी मंदिर में की पूजा-अर्चना
प्रयागराज में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लेटे हनुमानजी मंदिर में पूजा-अर्चना की। सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं।
तेलंगाना के मंत्री वेंकट रेड्डी ने संगम में लगाई पवित्र डुबकी
तेलंगाना के सड़क एवं भवन मंत्री कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने सोमवार को महाकुंभ में स्नान किया है। स्नान के बाद उन्होंने राज्य के लोगों और उसकी सरकार के कल्याण के लिए प्रार्थना की। वेंकट रेड्डी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि तेलंगाना प्रदेश के लोगों की खुशी, समृद्धि और कल्याण तथा गरीबों की सेवा करने के लिए हमारी सरकार की शक्ति के लिए गंगा मैया से प्रार्थना की है। साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया। बीती 6 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी और उन्हें महाकुंभ में शामिल होने का निमंत्रण दिया था।
‘बहुत अच्छा आयोजन है और करोड़ों लोग आ रहे हैं’
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “बहुत अच्छा आयोजन है और करोड़ों लोग आ रहे हैं। अच्छी व्यवस्थाएं हैं और देशभर से लोग यहां से अच्छा अनुभव लेकर जा रहे हैं…”
प्रयागराज राज संगम स्टेशन 9 से 14 फरवरी तक बंद
प्रयागराज जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार, उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का प्रयागराज राज संगम स्टेशन 9 फरवरी की दोपहर 1:30 बजे से 14 फरवरी की मध्य रात्रि 12:00 बजे तक यात्रियों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा। महाकुंभ क्षेत्र में पड़ने वाले अन्य 8 स्टेशनों प्रयागराज छिवकी, नैनी, प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, प्रयाग, फाफामऊ, प्रयागराज रामबाग और झूसी से नियमित और विशेष ट्रेनें चल रही हैं।