दिल्ली चुनाव को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के आया नगर इलाके में भाजपा उम्मीदवार करतार सिंह तंवर के समर्थन में रोड शो किया। उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली की जनता ने दिल्ली में बीजेपी को दो तिहाई बहुमत देने का फैसला कर लिया है। लोगों को भी भरोसा है कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी। भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ी है, विकास हुआ है। इन आंकड़ों को कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि इन (आप) लोगों ने दिल्ली की जनता को धोखा दिया है।
वहीं, एक अन्य रोड शो में बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि पार्टी के एक मेहनती कार्यकर्ता को आदर्श नगर से उम्मीदवार बनाया गया है। राजकुमार भाटिया जब गली-गली जा रहे हैं तो वहां मोदी की गारंटी की गूंज सुनाई दे रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता मोदी पर भरोसा करके कमल का बटन जरूर दबाएगी गारंटी दीजिए और भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में जीत का परचम लहराएगी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सुल्तानपुर माजरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार करम सिंह कामरा के लिए सुल्तानपुरी में रोड शो किया।
प्रमोद सावंत ने कहा कि दिल्ली में चुनाव प्रचार आज खत्म हो रहा है। ये आखिरी रैली है। दिल्ली में बीजेपी भारी बहुमत से जीत रही है। मुझे पूरा भरोसा है कि लोग डबल इंजन सरकार के लिए वोट करेंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली के वेस्ट पटेल नगर में पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राज कुमार आनंद के समर्थन में रोड शो किया। भाजपा सांसद रवि किशन ने पार्टी उम्मीदवार नारायण दत्त शर्मा के लिए प्रचार करते हुए बदरपुर में रोड शो किया।
रवि किशन ने कहा कि मैं यहां नारायण दत्त शर्मा के लिए आया हूं और मैं बदरपुर के लोगों और खास तौर पर पूर्वाचल के लोगों से अपील करता हूं कि वे बीजेपी का समर्थन करें ताकि बड़ापुर पीछे न रह जाए। बदरपुर के लोगों से अपील है कि वे दिल्ली के लोगों को उस नरक से बाहर निकालें जो इस AAP सरकार ने बनाया है।