लखनऊ पछुआ हवाओं से कोहरा जोर से छंटा। प्रदेश में 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवाएं चल रही हैं। आज धूप से दिन का तापमान बढ़ेगा।
उत्तर प्रदेश में बुधवार से मौसम फिर से यू टर्न लेने वाला है। नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 22 जनवरी से पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम विभाग की ओर से सोमवार व मंगलवार के लिए प्रदेश के 10 तराई जिलों में घने कोहरे की संभावना जताई गई है। हालांकि दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
सोमवार को यूपी के कुछ तराई जिलों को छोड़कर ज्यादातर इलाकों में दिन चढ़ने के साथ अच्छी धूप खिली। तपिश भरी धूप की वजह से दिन के तापमान में बढ़ोतरी भी दिखी। वहीं 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवाएं चलीं इसके असर से कोहरे के घनत्व में कमी आई।