Wednesday , January 22 2025
Breaking News

यूपी में मौसम में दिखा बदलाव, उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अच्छी धूप खिली, कोहरे को लेकर चेतावनी नहीं

लखनऊ यूपी में रविवार को मौसम बदला सा दिखा। राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के ज्यादातर जिलों में दिन चढ़ने के साथ मौसम में बदलाव हुए।

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में रविवार को अच्छी धूप खिली। इससे दिन के तापमान में बढ़त के साथ गलन से राहत मिली। हालांकि सुबह के वक्त  कई इलाकों में घना कोहरा दिखा और कानपुर में तो दृश्यता शून्य तक सिमट गई। राजधानी लखनऊ में दृश्यता 50 मी तक आ गई। दिन चढ़ने के साथ यहां भी तपिश वाली धूप खिली।

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार से यूपी में चल रही पछुआ की रफ्तार और तेज होगी। 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली इस पछुआ से कोहरा छंटेगा। जनवरी माह में ऐसा पहली बार है जब मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में कहीं भी सोमवार के लिए घने कोहरे की कोई चेतावनी जारी नहीं किया गया है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के  वैज्ञानिक  अतुल कुमार सिंह का कहना है कि फिलहाल अगले तीन दिन तेज रफ्तार पछुआ के जोर से कोहरा छंटेगा और दिन चढ़ने के साथ धूप खिलेगी। 22 जनवरी से नए  पश्चिमी विक्षोभ के असर से पश्चिमी यूपी में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। 22 जनवरी के बाद बारिश होने से एक बार फिर से प्रदेश में कोहरा और धुंध होने की संभावना है।