मेरठ
जनवरी के मध्य में भी वेस्ट यूपी में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। दो दिन से पड़ रहे कोहरे और बर्फीली हवाओं से दिनभर शहरवासी बर्फीली हवा से कांपते हुए नजर आए।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की सर्दी अभी कम नहीं हो रही है। शुक्रवार को दिनभर चली शीतलहर से धूप में भी ठंड का अहसास बना रहा। दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी व रात के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई। माैसम विशेषज्ञ अगले कल से माैसम में बदलाव की आशंका जता रहा हैं। वहीं बागपत, मुजफ्फरनगर समेत वेस्ट यूपी के विभिन्न जिलों में भी माैसम कल से बदलने की संभावना है। आगे पढ़ें किस जिलें में फिलहाल कैसा है माैसम का हाल।
इस कारण बदलेगा माैसम
मौसम विशेषज्ञ डॉ. यूपी शाही के अनुसार, 18 व 22 जनवरी को दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं, जिस कारण पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होगी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 21 व 22 जनवरी को बारिश की संभावना है। मेरठ की बात करें तो यहां मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. यूपी शाही के अनुसार, 18 व 22 जनवरी को दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं, जिस कारण पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होगी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 21 व 22 जनवरी को बारिश की संभावना है। मेरठ की बात करें तो यहां मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।