Thursday , January 23 2025
Breaking News

विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ2025 में भाग लेने के लिए त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं तांता

संगम तट पर बने अखाड़ों में नए नागा साधु बनाने के लिए पर्ची कटनी शुरू हो गई है। मौनी अमावस्या से पूर्व सातों शैव समेत दोनों उदासीन अखाड़े अपने परिवार में नए नागा साधु शामिल करेंगे। जूना अखाड़े में आज से यह प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी।

‘यह ऐतिहासिक, अद्भूत है, सबको यहां आना चाहिए’

महाकुंभ पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, “यह ऐतिहासिक, अद्भूत है…सबको यहां आना चाहिए क्योंकि यह 12 कुंभ के बाद आया है, यह महाकुंभ है…”

महाकुंभ पर अखिलेश के बयान को लेकर क्या बोले यूपी के मंत्री दयाशंकर सिंह

महाकुंभ को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा, “महाकुंभ से बड़ा धार्मिक आयोजन दुनिया में नहीं होता। ये सब बयान देकर वो क्या दर्शाना चाहते हैं, वही समझते होंगे। वोट की राजनीति होनी चाहिए लेकिन जहां भारत की संस्कृति और सभ्यता की बात आती है वहां हम सबको एक होकर इसे मज़बूत करने की कोशिश करनी चाहिए।”

महाकुंभ पर अखिलेश के बयान को लेकर क्या बोले यूपी के मंत्री दयाशंकर सिंह

महाकुंभ को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा, “महाकुंभ से बड़ा धार्मिक आयोजन दुनिया में नहीं होता। ये सब बयान देकर वो क्या दर्शाना चाहते हैं, वही समझते होंगे। वोट की राजनीति होनी चाहिए लेकिन जहां भारत की संस्कृति और सभ्यता की बात आती है वहां हम सबको एक होकर इसे मज़बूत करने की कोशिश करनी चाहिए।”

अखिलेश यादव की टिप्पणी पर स्वामी चिदानंद सरस्वती का बयान

महाकुंभ 2025 पर अखिलेश यादव की टिप्पणी पर स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा, “मैं केवल एक ही बात कह सकता हूं कि यह आंकड़ों की बात नहीं है, बात अकड़ की है। दुनिया भर में बड़ी संख्या में लोग गूगल पर महाकुंभ मेला 2025 को सर्च कर रहे हैं।

अखिलेश के बयान पर खंडेलवाल का पलटवार

अखिलेश यादव के बयान पर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “उनके बयान का कोई आधार नहीं है। दुनिया देख रही है कि महाकुंभ किस तरह लोगों के बीच लोकप्रिय है। देश से ही नहीं विदेश से भी लोग महाकुंभ में पहुंच रहे हैं। अखिलेश यादव के सर्टिफिकेट की जरूरत सरकार को नहीं है।”

अखिलेश यादव ने आंकड़े बताए फर्जी

महाकुंभ पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “सरकार का हर आंकड़ा फर्जी है। कुछ ट्रेनें खाली जा रही हैं। सुनने में आया है कि गोरखपुर वाली ट्रेन खाली गई है। भाजपा का हर आंकड़ा फर्जी है।”

कुंभ क्षेत्र में 1.50 लाख शौचालय बनाए गए

महाकुंभ 2025 अपनी भव्यता और दिव्यता के साथ प्रारंभ हो चुका है। करोड़ों श्रद्धालु प्रतिदिन संगम में स्नान कर रहे हैं। ऐसे में मेला क्षेत्र में स्वच्छता के प्रबंध किए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कुंभ क्षेत्र में 1.50 लाख शौचालय बनाए गए हैं।