Thursday , January 16 2025
Breaking News

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित आवास पर चोरी की कोशिश के दौरान चाकू से हमला किया गया

चोरों ने पहले सैफ की हाउस हेल्पर से भिड़कर उसे चाकू मार दिया। जब सैफ ने बीच-बचाव करके स्थिति को शांत करने की कोशिश की, तो चोरों ने तुरंत अभिनेता पर ही हमला कर दिया।

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार 16 जनवरी को सुबह 2 बजे उनके बांद्रा स्थित आवास पर चोरी की कोशिश के दौरान चाकू से हमला किया गया। सैफ को कई चोटें आईं, जिसमें गर्दन पर 10 सेमी का घाव और रीढ़ के पास गहरे घाव शामिल हैं। फिलहाल उनका लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है और बताया जा रहा है कि वह खतरे से बाहर हैं। चोर ने सबसे पहले सैफ की हाउस हेल्पर से हाथापाई की और जब सैफ ने बीच-बचाव किया तो उन्होंने अभिनेता पर हमला किया।
हाउस हेल्पर को चाकू से घोंपा
टाइम्स नाउ के अनुसार, चोर ने पहले सैफ की हाउस हेल्पर से भिड़कर उसे चाकू मार दिया। जब सैफ ने बीच-बचाव करके स्थिति को शांत करने की कोशिश की, तो चोर ने तुरंत अभिनेता पर ही हमला कर दिया। इस हाथापाई के दौरान सैफ घायल हो गए। चोरों ने उन पर कई बार धारदार हथियार से हमला किया।