बिंदू एक : तंत्र-मंत्र
तांत्रिक नईम तीन-चार साल से नासिक में ज्यादा रहता है। किठौर, रुड़की और लिसाड़ीगेट में उसका आना जाना लगा रहता है। परिवार, रिश्तेदार भी नईम को मौलाना कहकर ही बोलते है। एसएसपी के मुताबिक लिसाड़ीगेट में नईम ने तंत्र-मंत्र कर कई लोगों से ठगी की। नासिक में उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज होना बताया। उसके साथ एक रिश्तेदार रहता है, जिसको वह दत्तक पुत्र कहता है। तंत्र-मंत्र को उसने अपना पेशा बना लिया। दंपती के साथ एक साल, चार साल और आठ साल की मासूम बेटियों की हत्या के पीछे तंत्र-मंत्र क्रिया भी हो सकती है। नशीला पदार्थ खिलाकर परिवार की हत्या होने का अंदेशा है। एसएसपी के मुताबिक पूछताछ में परिवार के एक सदस्य ने बताया कि नईम अक्सर कहता था कि बलि देकर बड़ा बना जाता है। उसके लिसाड़ीगेट के कई तांत्रिकों से संबंध है, जोकि तंत्र मंत्र करके लोगों को ठगते है।
बिंदू दो: परिवार विवाद
किठौर निवासी नसीर का पहला निकाह 65 साल पहले हमीदन से हुआ, जिससे 5 बेटे सलीम, मोईन, कलीम, मोमिन, अमजद, चार बेटी है। नसीर ने दूसरा निकाह नजरीन से किया, जिससे दो बेटे नईम, तसलीम व दो बेटी है। दूसरा निकाह कर नसीर अपने परिवार के साथ करीब 40 साल पहले रुड़की में पुहाना कस्बा में शिफ्ट हो गए। मोईन ने भी तीन निकाह किए। तीसरी पत्नी आसमा था, जिसकी तीनों बेटियों के साथ मोईन डेढ़ महीने पहले ही लिसाड़ीगेट के सुहेल गार्डन में आकर बसे थे। मुख्य आरोपी नईम के चार निकाह हुए। एक पत्नी किठौर, दूसरी रुड़की, तीसरी लिसाड़ीगेट और चौथी नासिक महाराष्ट्र में होना बताया है। इनके अलावा निकाह के मामले में अन्य भाइयों व परिवार का भी कुछ ऐसा ही रिकॉर्ड है। कई-कई निकाह होने और पैतृक संपत्ति का हिस्सेदारी को लेकर परिवार के लोगों में दूरी बनी है। एक दूसरे परिवार में शादी होने के चलते भी रिश्तों में भी खटास है।
बिंदु तीन : संपत्ति विवाद
रुड़की की संपत्ति बेचकर मोईन ने लिसाड़ीगेट के सुहेल गार्डन और फतेहउल्लापुर में प्लाॅट खरीदे। रुड़की में छोटा भाई अमजद अक्सर मोईन के साथ ही रहता था। अमजद जेल चला गया, जिसके बाद मोईन अपनी परिवार के साथ सुहेल गार्डन में बस गया। अमजद की पत्नी नजराना भी अपने बच्चों को लेकर सुहेल गार्डन के पास ही रहने लगी। जमानत कराने के लिए चार लाख रुपए मोईन ने नजराना को देकर प्लॉट का हिस्सा खत्म कर दिया। इस पर नजराना भी मोईन से नाराज हो गई। उधर, तांत्रिक नईम भी मोईन से रंजिश रखने लगा क्योंकि मोईन ने रुड़की में टाटा मैजिक चलाया था। इसमें नईम ने भी पैसे दिए थे। लाखों का प्लॉट उसने अपने नाम करा लिया। दंपती के साथ तीनों बेटियों की हत्या के बाद संपत्ति परिवार के सदस्यों को ही मिलेगी। हत्याकांड में परिवार के कौन-कौन शामिल है, इसकी पड़ताल चल रही है।
दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान और महाराष्ट्र में पुलिस का डेरा
एसएसपी विपिन ताडा ने नईम और उसके दत्तक पुत्र की तलाश में पुलिस की चार टीम गठित करनी बताई है। आरोपियों का कनेक्शन दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान और महाराष्ट्र में है। पुलिस ने चारों राज्यों में डेरा डाला हुआ है। आरोपी के अपराध की कुंडली दूसरे राज्यों में भी खंगाली जा रही है।
मेरठ में दंपती और तीन बेटियों की हत्या
मेरठ के लिसाड़ीगेट के सुहेल गार्डन में राजमिस्त्री मोईन उर्फ मोईनुद्दीन (52), उनकी पत्नी आसमा (45) और उनकी तीन बेटियां अफ्सा (8), अजीजा (4) और अदीबा (1) की पत्थर काटने वाली मशीन से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। बृहस्पतिवार रात 8:30 बजे मोईनुद्दीन के दो भाई वहां पहुंचे तो अंदर का मंजर देखकर उनकी चीख निकल गई। बेड के पास मोईन और बेड के अंदर बॉक्स में उनकी पत्नी और तीनों बेटियों के रक्तरंजित शव मिले। जानकारी लगते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए। देर रात तक हत्यारों की तलाश की जा रही थी। हत्याकांड के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।