Sunday , January 12 2025
Breaking News

स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि चुनौती जितनी बड़ी होगी, जीत उतनी ही खूबसूरत होगी, यह आज भी युवाओं के लिए प्रेरणादायक है: सीएम येागी

लखनऊ राष्ट्रीय युवा दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत पर गर्व करें। लेकिन, खुद को विज्ञान से वंचित न रखें।

यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार को स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने युवाओं को संबोधित किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि चुनौती जितनी बड़ी होगी, जीत उतनी ही खूबसूरत होगी। यह आज भी युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। सीएम ने कहा कि अपनी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत पर गर्व करें। लेकिन, खुद को आधुनिक ज्ञान और विज्ञान से वंचित न रखें।