रामनगरी अयोध्या में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ को लेकर अयोध्या सज-धज कर तैयार है। तीन दिवसीय प्रतिष्ठा द्वादशी के उत्सव का उल्लास शनिवार से छलकने लगेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ उत्सव का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री कुछ देर में अयोध्या पहुंच जाएंगे। पांच घंटे अयोध्या में रहेंगे। वे रामलला का अभिषेक कर महाआरती उतारेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे अंगद टीला पर पहली बार श्रद्धालुओं व मेहमानों को संबोधित करेंगे।
रामपथ होते हुए राम मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
हनुमानगढ़ी में दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामपथ होते हुए राम मंदिर पहुंचे। सीएम राममंदिर परिसर के अंगद टीला में प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम जन्मभूमि परिसर में संत महंतों के साथ भोजन प्रसाद ग्रहण करेंगे। सीएम भोजन प्रसाद ग्रहण करने के बाद अंगद टीला पहुंचेंगे।
अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर रामकथा पार्क के हेलीपैड पर उतरा। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने सीएम की अगवानी की। सीएम राम मंदिर आने से पहले हनुमानगढ़ी में हनुमंतलला को श्रद्धा निवेदित करेंगे। इसके बाद अब वह थोड़ी देर में राम मंदिर पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से अयोध्या के लिए भरी उड़ान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से अयोध्या के लिए उड़ान भरी। हेलीकॉप्टर मुख्यमंत्री को लेकर रवाना हुआ। थोड़ी देर में रामकथा पार्क के हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरेगा। एक बार फिर रामपथ पर सक्रिय पुलिस हुई। रामपथ की एक लेन को मुख्यमंत्री की फ्लीट के जाने के लिए खाली कराया जा रहा है।
रामलला की महाआरती भी संपन्न
रामलला की महाआरती भी संपन्न हो गई है। मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के नेतृत्व में अन्य पुजारियों ने महाआरती की। बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाआरती का हिस्सा बने।
अभिषेक संपन्न… भगवान को लगाया जा रहा भोग
प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी पर रामलला का अभिषेक संपन्न हो गया है। अब भगवान को भोग लगाया जा रहा है। इसके बाद महाआरती होगी। द्वादशी पर आरती का हिस्सा बनने के लिए श्रद्धालु प्रतीक्षा कर रहे हैं। फिलहाल भगवान के पट बंद हैं। राजभोग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद रामलाल के पट खोले जाएंगे।