नई दिल्ली उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव पर मेरी टिप्पणी को गलत संदर्भ में लिया गया। अगर विपक्षी गइबंधन ‘इंडिया’ साथ मिलकर लड़ता तो गठबंधन की जीत पक्की होती। अब जब सभी प्रमुख पार्टियां मैदान में हैं तो यह खुला चुनाव हो गया है। कांग्रेस पार्टी ने जबरदस्त गति पकड़ी है और मुझे पूरा विश्वास है कि हम विजयी होंगे।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर की गई टिप्पणी पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण को सफाई देनी पडी है। दरअसल, उन्होंने कहा था कि दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने अच्छा काम किया है। चुनावों में उनकी जीत ही होनी चाहिए।‘तय करना आसान नहीं है कि किसका समर्थन करें’
मामले में शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने कहा कि हमारे जैसे कई दल हैं, जिनके लिए यह तय करना आसान नहीं है कि किसका समर्थन करें। हमने बार-बार कहा है कि कांग्रेस इस देश में एक बड़ी पार्टी है। आम आदमी पार्टी दिल्ली में एक बड़ी पार्टी है। इसलिए कार्यकर्ताओं पर चुनाव लड़ने का दबाव होता है, खासकर विधानसभा और स्थानीय निकाय चुनाव।