Wednesday , January 8 2025
Breaking News

राज्य के दुर्गम और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की पीएम मोदी ने सराहना की

राज्य के दुर्गम और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष रूप से सराहना की है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सोशल मीडिया पोस्ट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “महाराष्ट्र सरकार द्वारा दुर्गम और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के विकास के लिए किए गए प्रयासों की मैं सराहना करता हूं। ये प्रयास लोगों के जीवन में सरलता लाएंगे और अधिक प्रगति सुनिश्चित करेंगे। गढ़चिरौली और आसपास के क्षेत्रों के मेरे सभी भाई-बहनों को विशेष शुभकामनाएं।”

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री की इस प्रशंसा का जवाब देते हुए कहा, “गढ़चिरौली की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार मानते हुऐ, उनके निरंतर समर्थन और दूरदर्शी मार्गदर्शन को प्रेरणास्त्रोत बताया। साथ ही, श्री मोदी के ‘ईज ऑफ लिविंग’ के दृष्टिकोण से जनता का जीवनस्तर  बदलने की  तथा  उज्ज्वल भविष्य के लिए नए क्षितिज खोलने के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी का  आभार व्यक्त किया।”

गढ़चिरौली जैसे दुर्गम और आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को प्रधानमंत्री की प्रेरणादायक सराहना ने नई ऊर्जा दी है। मुख्यमंत्री फडणवीस ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार का “चुनौतियों को अवसरों में बदलने का” दृढ़ संकल्प और मजबूत हुआ है।