Saturday , January 4 2025
Breaking News

उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रही 50 हजार की इनामी और माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने कई महीने तक नई दिल्ली में अपना ठिकाना बनाया था

प्रयागराज

माफिया अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन के दिल्ली में छिपे होने की सूचना पर पुलिस की टीमें एक बार फिर सक्रिय हो गई हैं। अलग-अलग राज्यों में उसकी खोजबीन शुरू कर दी गई है। कुछ दिनों पहले गिरफ्तार किए गए माफिया के भांजे ने बताया कि सात माह पहले उसने आयशा से दिल्ली स्टेशन पर मुलाकात की थी।

उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रही 50 हजार की इनामी और माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने कई महीने तक नई दिल्ली में अपना ठिकाना बनाया था। पुलिस और एसटीएफ की कई टीमें उसको कई राज्यों में खोज रही थीं, लेकिन शाइस्ता दिल्ली में छिपी थी। इसका खुलासा गत दिनों पुलिस के हत्थे चढ़े माफिया अतीक अहमद के भांजे जका ने पुलिस को पूछताछ में बताया। इसके बाद पुलिस की टीमों ने दिल्ली में माफिया की पत्नी की खोजबीन शुरू कर दी है।

माफिया अतीक के भांजे जका ने पुलिस को बताया कि सात महीने पहले उसने शाइस्ता परवीन से दिल्ली स्टेशन पर मुलाकात की थी। इसके बाद वह कहां गई इसका पता नहीं चल सका। पुलिस सूत्रों की माने तो फरार चल रही शाइस्ता काफी समय से दिल्ली में स्टेशन के पास ही अपना ठिकाना बनाकर रही रही थी। वह अतीक के करीबियों से मुलाकात भी कर रही थी। पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी है।

शाइस्ता पर है 50 हजार का इनाम

शाइस्ता पर 50 हजार का इनाम है और अप्रैल में जैनब व आयशा पर 25-25 हजार का इनाम घोषित हुआ था। सूत्रों के मुताबिक, ऐसे में अब पुलिस उन पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। उन पर इनाम की राशि बढ़ाकर जल्द ही 50-50 हजार की जा सकती है। जैनब हटवा की रहने वाली है और उमेश पाल की हत्या के बाद कुछ दिनों तक शहर में ही रही। अतीक-अशरफ को साबरमती व बरेली जेल से पेशी पर प्रयागराज लाए जाने के दौरान भी वह देखी गई। हालांकि, इसके बाद अचानक से वह गायब हो गई। यही हाल मेरठ की रहने वाली आयशा नूरी का रहा।

शाइस्ता पर बढ़ सकती है इनाम की राशि

आयशा नूरी व जैनब के सात ही अब शाइस्ता परवीन पर इनाम बढ़वाने की कार्रवाई भी हो सकती है। अभी उस पर 50 हजार का इनाम घोषित है। हालांकि, अब तक उसका कुछ अता-पता नहीं चल सका है। दिल्ली में उसके छिपे होने की सूचना पर पुलिस की टीमें एक बार फिर से हरकत में आ गई हैं।