Sunday , December 29 2024
Breaking News

राजस्थान में पूर्व की गहलोत सरकार में बनाए गए नौ नए जिलों को भजनलाल सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए रद्द कर दिया

जयपुर

राइजिंग राजस्थान और सरकार की पहली वर्षगांठ के बाद भजनलाल सरकार ने सीएमओ में शनिवार को कैबिनेट और मंत्री परिषद की बैठक आयोजित की। इस बैठक में भजनलाल सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं।

राजस्थान में पूर्व की गहलोत सरकार में बनाए गए नौ नए जिलों को भजनलाल सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए रद्द कर दिया है। ये नए जिले दूदू, केकड़ी, जोधपुर ग्रामीण, शाहपुरा, नीमकाथाना, अनूपगढ़, गंगापुर सिटी, जयपुर ग्रामीण और सांचौर हैं। वहीं, कैबिनेट बैठक में सीकर संभाग को रद्द करने का भी निर्णय लिया गया है।

इसके बाद राजस्थान में कुल नौ संभाग ही बचे हैं।बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा 17 नए जिलों का गठन किया गया था। तीन संभाग बनाए गए थे, जिसमें से आज भजनलाल सरकार ने कैबिनेट की बैठक में नौ जिलों को निरस्त कर दिया है। तीन संभाग निरस्त कर दिए गए हैं, जबकि आठ जिले यथावत रखे गए हैं।