Thursday , December 19 2024
Breaking News

इस्राइल के महावाणिज्य दूत कोबी शोशानी ने कहा, एशिया में भारत इस्राइल का सबसे अच्छा दोस्त, उन्होंने दोनों देशों के बीच निरंतर सहयोग की आवश्यकता को रेखांकित किया

मुंबई

इस्राइल के महावाणिज्य दूत कोबी शोशानी ने कहा कि एशिया में भारत इस्राइल का सबसे अच्छा दोस्त है। उन्होंने दोनों देशों के बीच निरंतर सहयोग की आवश्यकता को रेखांकित किया। इसके साथ ही उन्होंने दोनों देशों के लिए सैन्य और आर्थिक नींव के महत्व पर भी जोर दिया।

इस्राइली राजदूत ने शनिवार को भारत और इस्राइल के बीच निरंतर सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि दोनों देश सुरक्षा और उग्रवाद से संबंधित चुनौतियों में समानताएं साझा करते हैं। वर्ल्ड हिंदू इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूएचईएफ) को संबोधित करते हुए मुंबई में इस्राइल के महावाणिज्य दूत कोबी शोशानी ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों खासकर हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार की निंदा की।इस्राइल के महावाणिज्य दूत कोबी शोशानी ने कहा, “जो भी वहां (बांग्लादेश) हो रहा है वह अस्वीकार्य है। इसके साथ ही उन्होंने हिंदू समुदाय के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधार करने की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया।” उन्होंने हमास द्वारा इस्राइलियों की हत्या का हवाला देते हुए कहा, “हम जानते हैं कि अपराधियों के हाथों बेटियों और बच्चों की हत्या होना कैसा लगता है।”इस्राइली दूत ने कहा, “इस्राइल और भारत सुरक्षा और उग्रवाद से संबंधित चुनौतियों में समानताएं साझा करते हैं। उन्होंने बताया कि संकट नवीनीकरण को जन्म दे सकता है।” शोशानी ने कहा, “एशिया में भारत इस्राइल का सबसे अच्छा दोस्त है। उन्होंने दोनों देशों के बीच निरंतर सहयोग की आवश्यकता को रेखांकित किया। इसके साथ ही उन्होंने दोनों देशों के लिए सैन्य और आर्थिक नींव के महत्व पर भी जोर दिया।”

कोबी शोशानी ने कहा, “कमजोर सेना के साथ आपकी अर्थव्यवस्था मजबूत नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि आर्थिक स्थिरता के लिए सैन्य शक्ति आवश्यक है।” बता दें कि 2008 में 26/11 के आतंकी हमलों के बाद उन्हें इस्राइल के विदेश मंत्रालय द्वारा मुंबई भेजा गया था। उन्होंने बताया कि जब भी उन्हें इस्राइल वापस भेजा जाएगा, उनके दिल का कुछ हिस्सा हमेशा पीछे रहेगा।