Sunday , December 22 2024
Breaking News

जाने बजरंगबली की कृपा से साल 2025 में किन तीन राशियों का चमकेगा भाग्य

हिंदू धर्म में हनुमान जी को शक्ति, ऊर्जा और बल-वीरता का प्रतीक माना जाता है। उनकी उपासना से साधक के बल में वृद्धि होती हैं।

: हिंदू धर्म में हनुमान जी को शक्ति, ऊर्जा और बल-वीरता का प्रतीक माना जाता है। उनकी उपासना से साधक के बल में वृद्धि होती हैं। ज्योतिष शास्त्र में भी वीर बजरंगी की पूजा का विशेष महत्व है। मान्यता है कि हनुमान जी की आराधना करने से मंगल ग्रह के दोषों का प्रभाव कम होता है, साथ ही भक्तों पर उनका आशीर्वाद बना रहता है। हालांकि कुछ राशियों पर संकट मोचन सदैव प्रसन्न रहते है, जिस कारण इन जातकों को साल 2025 में भी लाभ की प्राप्ति संभव है। ज्योतिष गणना के अनुसार नए साल में जहां सभी ग्रह गोचर करेंगे, वहीं हनुमान जी भी कुछ राशियों पर अपनी कृपा बरसाएंगे और उनकी कृपा से इन तीन राशियों के भाग्य में वृद्धि हो सकती है। इतना ही नहीं इन्हें व्यापार में भी धन लाभ मिलने के योग है। ऐसे में आइए इन राशियों के बारे में जानते हैं।

 ग्रह गोचर करेंगे, वहीं हनुमान जी भी कुछ राशियों पर अपनी कृपा बरसाएंगे और उनकी कृपा से इन तीन राशियों के भाग्य में वृद्धि हो सकती है। इतना ही नहीं इन्हें व्यापार में भी धन लाभ मिलने के योग है। ऐसे में आइए इन राशियों के बारे में जानते हैं।
मेष राशि
साल 2025 मेष राशि के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। यह समय करियर में सफलता प्राप्त करने के लिए रहेगा। जीवनसाथी के साथ रिश्ता और मजबूत होगा। हनुमान जी की कृपा से आपके सभी रुके हुए कार्य भी पूरे होंगे। नौकरी में प्रमोशन के योग बनेंगे। नववर्ष में आय के स्रोतों में इजाफा होगा। निवेश के लिहाज से आने वाला साल बेहद लाभकारी है। व्यापार में जबरदस्त लाभ मिलने की संभावना है। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याएं समाप्त हो सकती हैं।
Favorite Zodiacs Of Lord Hanuman know these Zodiacs get Blessing in 2025
ज्योतिष गणना के अनुसार वर्ष 2025 में आपको हर क्षेत्र में सफलता हासिल होगी। यह समय आपके करियर में बड़ा उछाल लेकर आएगा। विवाह के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। किसी नई नौकरी की प्राप्ति होगी, जिससे सभी आर्थिक समस्याएं दूर होंगी। इस दौरान कोर्ट-कचहरी में चल रहा मामला आपके पक्ष में रहेगा। परीक्षा में मनचाहा परिणाम हासिल होगा। दोस्तों का सहयोग बना रहेगा।
Favorite Zodiacs Of Lord Hanuman know these Zodiacs get Blessing in 2025
मकर राशि
हनुमान जी की कृपा से नया साल आपके लिए लाभकारी है। धन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी। आपको भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा। निवेश के लिहाज से आने वाला साल शुभ है। रिश्तों में प्रेम और विश्वास बढ़ेगा। घर में किसी नई वस्तु का आगमन होगा, जिससे भौतिक सुखों में वृद्धि होगी। पहले किसी निवेश से बड़ा लाभ मिलने की संभावना है। विदेश यात्रा के योग बनेंगे।
Favorite Zodiacs Of Lord Hanuman know these Zodiacs get Blessing in 2025

हं हनुमंते नम:।

स्वास्थ्य के लिए
नासै रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा

संकट दूर करने का मंत्र
ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।

कर्ज मुक्ति के मंत्र 
ॐ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये लेख लोक मान्यताओं पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।