Wednesday , December 4 2024
Breaking News

सीमा शुल्क विभाग ने कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगभग 2.5 करोड़ रुपये मूल्य के के साथ एक यात्री गिरफ्तार

सीमा शुल्क विभाग ने कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगभग 2.5 करोड़ रुपये मूल्य का गांजा जब्त किया और एक यात्री को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि बैंकॉक से आये यात्री के पास से हरे रंग की सूखी हुई पौधे की 7,920 ग्राम कलियां जब्त की गईं, जिसके गांजा होने का संदेह है। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान कोझिकोड निवासी फवास के रूप में हुई है और उसे शुक्रवार को अंगमाली में न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया तथा उसके बाद उसे अलुवा उप कारागार में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

अधिकारी ने बताया, ‘‘राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई), कन्नूर से प्राप्त सूचना के आधार पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने एयर एशिया की उड़ान संख्या एफडी 170 के एक यात्री को रोका।

उसके सामान की ठीक से जांच में कपड़ों के बीच छिपाए गए 17 थैले मिले, जिनमें सूखे पौधे की कलियां थीं, जिनके गांजा होने का संदेह है। अधिकारी ने बताया कि जब्त किए गए पदार्थ का वजन 7,920 ग्राम है और इसकी कीमत 2.376 करोड़ रुपये है। आगे की जांच जारी है।