पटना
सगे चाचा पशुपति कुमार पारस से अपनी लड़ाई और राजनीतिक चाचा नीतीश कुमार से समझौते के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अब बिहार के मुख्यमंत्री को लेकर अपनी भविष्यवाणी जाहिर की है।
राजनीति के मौसम वैज्ञानिक कहे जाने वाले अपने दिवंगत पिता राम विलास पासवान को याद करते हुए अपनी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का दफ्तर दोबारा हासिल करने के बाद आह्लादित केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भविष्यवाणी जगजाहिर की है। उन्होंने अपने कार्यालय में प्रवेश के दूसरे दिन मीडिया को भी बुलाया और अपनी बात भी रखी। उन्होंने कहा कि मैं अगले साल जब इस कार्यालय में पार्टी की सालगिरह पर कार्यक्रम करूंगा तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के अंदर इसपर कोई और विचार नहीं आ रहा है। नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के लिए एनडीए के सभी घटक दल एकजुट हैं।