Friday , November 22 2024
Breaking News

गौतम अदाणी मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अदाणी की गिरफ्तारी की मांग, बोले-अब ये साफ है कि अदाणी ने भारतीय और अमेरिकी कानूनों का उल्लंघन किया

नई दिल्ली गौतम अदाणी मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अदाणी की गिरफ्तारी की मांग की है।

अमेरिका के अभियोजकों द्वारा उद्योगपति गौतम अदाणी पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गंभीर आरोप लगाए। राहुल गांधी ने कहा कि ‘अब ये साफ है कि अदाणी ने भारतीय और अमेरिकी कानूनों का उल्लंघन किया है। मुझे हैरानी है कि अदाणी अभी तक देश में आजाद कैसे घूम रहे हैं। मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। अदाणी ने दो हजार करोड़ का घोटाला किया है, लेकिन वे आराम से आजाद घूम रहे हैं।’ राहुल गांधी ने ये भी कहा कि ‘मैं ये भी जानता हूं कि गौतम अदाणी की गिरफ्तारी नहीं होगी। मोदी-अदाणी एक हैं, तो सेफ हैं।’
राहुल गांधी ने कहा कि ‘हम इस मुद्दे को बार-बार उठा रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री अदाणी को बचा रहे हैं। प्रधानमंत्री भी अदाणी के साथ भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।’ राहुल गांधी ने कहा कि वह और उनकी पार्टी आगामी संसद सत्र में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाएगी। राहुल गांधी ने सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच को हटाने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि माधबी पुरी बुच अदाणी को बचा रही हैं और भारत के रिटेल निवेशकों के निवेश को खतरे में डाला जा रहा है।