Saturday , November 16 2024
Breaking News

महाराष्ट में बोले राहुल-देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है, एक तरफ इंडिया गठबंधन और दूसरी तरफ बीजेपी.आरएसएस है

महाराष्ट्र के अमरावती में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता का करोड़ों रुपया सरकार ने हड़प लिया। आज महाराष्ट्र का हर व्यक्ति जानता है कि वह सरकार क्यों चुराई गई थी। उन्होने कहा कि ऐसा धारावी के कारण किया गया क्योंकि बीजेपी के लोग, नरेंद्र मोदी, अमित शाह धारावी की जमीन, महाराष्ट्र के गरीबों की जमीन, 1 लाख करोड़ रुपये की जमीन अपने दोस्त गौतम अडानी को देना चाहते थे, इसीलिए सरकार आपके हाथ से महाराष्ट्र छीन लिया गया है।

राहुल ने कहा कि देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ इंडिया गठबंधन और दूसरी तरफ बीजेपी-आरएसएस है। हम कहते हैं कि देश संविधान से चलना चाहिए और नरेंद्र मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है, इसमें कुछ नहीं लिखा है। ये किताब बीजेपी-आरएसएस के लोगों के लिए खोखली होगी, लेकिन हमारे लिए ये इस देश का DNA है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जैसे मैंने अभी कहा कि शायद नरेंद्र मोदी का मेमोरी लॉस हो गया है। लेकिन मीडिया कहेगी कि उनकी मेमोरी बहुत जबरदस्त है। मीडिया बताएगी कि: नरेंद्र मोदी कोई भी बात सुन लेते हैं तो 70 साल तक नहीं भूलते। फिर ये भी बताएंगे कि जब वो छोटे थे, तो वो झील में मगरमच्छ से लड़े थे।

कांग्रेस नेता ने कहा कि मेरी बहन मुझे बता रही थी कि उसने मोदी जी का भाषण सुना है। और उस भाषण में हम जो कहते हैं, वही बात आजकल मोदी जी भी कह रहे हैं। मुझे नहीं पता, शायद वह अपनी याददाश्त खो चुके है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति भूल जाते थे, उन्हें पीछे से याद दिलाना पड़ता था। यूक्रेन के राष्ट्रपति आए और अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन आए हैं। वह अपनी याददाश्त खो चुके हैं, उसी तरह हमारे प्रधानमंत्री भी अपनी याददाश्त खो रहे हैं।’